– पिछले 76 दिनों के धरने के बाद भी सरकार द्वारा सडक़ नहीं दिए जाने पर ग्रामीणों ने लिया फैसला –

हिसार 23 अप्रैल : गांव तलवंडी राणा व आसपास के ग्रामीणों ने सोमवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पहुंच रही महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु व उप राष्ट्रपति माननीय जगदीप धनखड़ व हरियाणा के राज्यपाल माननीय बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया है। ग्रामीणों ने धरने पर प्रदेश की सरकार द्वारा 76 दिनों के धरने के बाद भी ग्रामीणों की मांग को अनदेखा करने पर रोष जताते हुए कहा कि अब ग्रामीण राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति व हरियाणा के राज्यपाल के समक्ष रोड की अपनी मांग रखेंगे। रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओ.पी. कोहली ने बताया कि तलवंडी राणा व आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण रविवार को भारी संख्या में धरना स्थल पर एकत्रित हुए और उन्होंने राष्ट्रपति,  उपराष्ट्रपति व प्रदेश के राज्यपाल को रोड संबंधी ज्ञापन देने का निर्णय लिया।

उन्होंने बताया कि स्थायी रोड को लेकर 76 दिनों से ग्रामीणों का धरना तो लगातार चल ही रहा है। इसके साथ ही पक्ष व विपक्ष के अनेक विधायक भी विधानसभा में रोड संबंधी मांग उठा चुके हैं। धरना स्थल पर भी अनेक राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व पक्ष-विपक्ष के नेता पहुंचकर अपना समर्थन दे चुके हैं और ग्रामीणों को रोड देने संबंधी मांग उठा चुके हैं लेकिन बावजूद इसके सरकार ग्रामीणों को स्थायी सडक़ मार्ग देने में देरी करती जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि जिस दिन से हिसार तलवंडी राणा वैकल्पिक सडक़ मार्ग बंद किया गया है उसी दिन से ग्रामीणों पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक ओर इस रोड पर पडऩे वाले सैकड़ों छोटे-मोटे काम धंधे बर्बाद हो चुके हैं। वहीं रोजाना शिक्षा के लिए हिसार जाने वाले गांव की बेटियों के सामने बड़ी भारी मुश्किलें पेश आ रही हैं। उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए कई किलोमीटर सफर करना पड़ रहा है जिससे छात्र-छात्राओं की शिक्षा पर विपरीत असर पड़ रहा है। रोजमर्रा के लिए हिसार जाने वाले कर्मचारी, मजदूर, दूध वाले, फल सब्जी विक्रेता, किसान व आमजन को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूरी बढ़ जाने से व किराया बढऩे से गरीब लोगों की जेब पर भी काफी आर्थिक बोझ बढ़ गया है। यह रोड बंद हो जाने से हिसार से बरवाला की दूरी तीन गुना बढ़ गई है जिससे दर्जनों गांवों के छात्र-छात्राओं की बस पास सुविधा समाप्त हो गई है क्योंकि बस पास के लिए एक निश्चित दूरी तय है। हिसार से तलवंडी राणा सडक़ मार्ग पर दो युनिवर्सिटी, दो कॉलेज, अनेक स्कूल तथा अनेक फैक्ट्रियां, गोदाम व उद्योग धंधे पड़ते हैं यह रोड बंद हो जाने से ये सभी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। ग्रामीणों ने मांग उठाई कि उन्हें एयरपोर्ट की बाहरी दीवार के साथ-साथ स्थायी सडक़ मार्ग जल्द से जल्द दिया जाए ताकि उनकी मुश्किलें कम हो सकें। धरने पर भारी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष, युवा व बच्चे मौजूद रहे।

error: Content is protected !!