– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन नियम की अवहेलना करने वाले 17 वाहनों को किया जब्त

– प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले 80 उल्लंघनकर्ताओं के किए गए चालान, 130 किलोग्राम प्लास्टिक भी किया जब्त

गुरूग्राम, 20 अप्रैल। सरकार द्वारा लागू ठोस कचरा प्रबंधन नियम तथा प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम द्वारा गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत नियमानुसार जुर्माना तथा अन्य कार्रवाई शामिल है।

इसी कड़ी में वीरवार को निगम टीमों ने कार्टरपुरी, सैक्टर-23, पालम विहार, अतुल कटारिया चौक तथा डीएलएफ फेज-1 में चैकिंग के दौरान कचरा उठान करने वाली रिक्शा-रेहडिय़ों तथा अन्य वाहनों को पकड़ा। चैकिंग के दौरान इन वाहनों में मिक्स कचरा पाया गया। नियम के तहत गीले, सूखे व घरेलू हानिकारक कचरे का अलग-अलग उठान सुनिश्चित करना अनिवार्य है। नियमों की अवहेलना पर टीम ने 15 रिक्शा-रेहड़ी, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा एक बोलेरो पिकअप गाड़ी को इंपाऊंड कर लिया है। ये वाहन नगर निगम गुरूग्राम के सैक्टर-42 स्थित कार्यालय में पहुंचाए गए हैं।

टीमों ने प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले 80 उल्लंघनकर्ताओं पर 62500 रूपए का जुर्माना लगाने की भी कार्रवाई की। ये जुर्माना गुरूग्राम के विभिन्न मार्केट क्षेत्रों, सब्जी मंडियों आदि में निरीक्षण के दौरान लगाया गया है। टीम ने मौके से लगभग 130 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त करने की भी कार्रवाई की है। टीम में सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र खटाना, हरीश शर्मा, जितेन्द्र कुमार, दीपक डागर, गौरव व अमन शामिल थे।

error: Content is protected !!