आज सुबह 6 बजे से 19 स्थानों पर एक साथ किया गया तलाशी अभियान। डी सी पी क्राइम व डी सी पी पश्चिम की अगुवाई में हुई छापेमारी में 07 ACP, 09 SHO व लगभग 550 पुलिस कर्मचारी रहे इस “सर्च ऑपेरशन” में सम्मिलित। 67 मोबाइल फोन, 02 टेबलेट, बैंक खाते, 13 सिम, 04 डोंगल वाईफाई, 07 रजिस्ट्री सैटिफिकेट, जमीन की फर्द, कार्ड्स, स्टेटमेंट्स, 01 गाड़ी (स्कॉर्पियो), 01 फॉर्च्यूनर गाड़ी, 01 ट्रैक्टर, 03 मोटरसाइकिल, 01 स्कूटी, 10 हस्ताक्षर किए हुए ब्लेंक चेक, 2 नोट गिनने की मशीनें व ₹ 297822 नगदी बरामद। गुरुग्राम 19 अप्रैल 2023 – पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के मार्गदर्शन में डीसीपी क्राइम श्री विजय प्रताप सिंह व डीसीपी पश्चिम श्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में गुरुग्राम के कुख्यात गैंगेस्टरों के रिश्तेदार और सहयोगियों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन किया गया। गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में आज दिनांक 19.04.2023 को समय सुबह 6:00 बजे से गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखाओं, SHsO की पुलिस टीमें गठित करके विभिन्न कुख्यात अपराधियों के 19 ठिकानों पर रेड की गई। गुरुग्राम पुलिस के 07 ACsP रैंक के अधिकारी और 11 क्राइम पुलिस टीमें, 09 SHsO सहित लगभग 550 पुलिस कर्मचारियों द्वारा यह विशेष “सर्च ऑपरेशन” चलाया गया। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस द्वारा अपराधियों की संपत्ति के कागजात, उनकी वित्तीय लेनदेन के कागजात, 297822 रुपए नगद, 67 मोबाइल फोन, 02 टेबलेट, बैंक खाते, 13 सिम, 04 डोंगल वाईफाई, 07 रजिस्ट्री सैटिफिकेट, जमीन की फर्द, कार्ड्स, स्टेटमेंट्स, 01 गाड़ी (स्कॉर्पियो), 01 फॉर्च्यूनर गाड़ी, 01 ट्रैक्टर, 03 मोटरसाइकिल, 01 स्कूटी, 10 हस्ताक्षर किए हुए ब्लेंक चेक, 2 नोट गिनने की मशीनें इत्यादि सामान बरामद किए गए। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान एक खुखरी लंबा चाकू सुमित उर्फ बबुआ फरुखनगर, 01 मैगजीन संदीप तिरपडी व 01 चाकू, सैक्टर-10 में एक महिला से बरामद कर उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किए गए। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान जबरन उगाही/फिरौती के एक मुकदमे के दो वांछित कुख्यात आरोपियों नवीन और हेमंत उर्फ हेमू को भी गिरफ्तार किया गया। नवीन हत्या, अपहरण, लूट, फिरौती मारपीट, आर्म्स एक्ट आदि के लगभग 1 दर्जन अभियोगों में वांछित था जबकि हेमंत उर्फ हेमू भी लगभग आधा दर्जन संगीन अभियोगों में संलिप्त है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले से संगठित अपराध को ध्वस्त करना व अपराधियों के नेटवर्क को खत्म करना था। इस अभियान में पटौदी के गांव खोड़, जट शाहपुर, बसुंडा, गोरियावास, खंडेवला, तिरपडी, बोहडा खुर्द, ताजनगर, शक्ति पार्क सैक्टर-10, नखडोला, बसई इत्यादि स्थानों सहित 19 ठिकानों पर एक साथ रेड करके सर्च अभियान चलाया गया। श्री प्रीतपाल सांगवान सहायक पुलिस आयुक्त अपराध, गुरुग्राम ने इस विशेष अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ऐसे अभियान आगे भी चलते रहेंगे। ऐसे अभियान जिले से गैंगेस्टरों व संगठित अपराध को जड़ से समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे हैं। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस कब्जा में लिए गए सामान का विश्लेषण करके नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। Post navigation विश्व लीवर दिवस पर डॉ. नितिका शर्मा ने लोगों को किया जागरुक गुरुग्राम होम डेवलपर्स के प्रतिनिधिमंडल ने फ्लोर के कलेक्टर रेट की असमानता को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा