लघुकथा : समाजसेवा

कमलेश भारतीय

एक समाजसेवी संस्था की पत्रकार वार्ता में गया । वहां किसी गांव में सिलाई स्कूल खोलने की चर्चा हुई । संस्था ने यों ही पत्रकारों से सुझाव मांगा कि कोई गांव आपके ध्यान में हो तो बताएं ।

मैंने अपने ही गांव की जानकारी दी । वहां कभी सिलाई स्कूल नहीं खुला। सुझाव स्वीकार हो गया । गांव के सरपंच से बात की । पंचायत भवन में समारोह रखा गया । लड़कियां इतनी उत्साहित कि साठ सिलाई सीखने को तैयार । सबने पहले ही नाम लिखा दिए । भव्य उद्घाटन समारोह हुआ । बाद में जलपान ।

जब राजनीतिक अतिथि चले गये तब एक लड़की झिझकती हुई मेरे पास आई ।
-कुछ बात करनी है । उसने धीमी आवाज में कहा ।

बताओ ।

पाजी । सरपंच ने पांच पांच रुपये लिए हैं , हम लड़कियों से ।

तभी सरपंच साहब आ गये । बात उन्होंने सुन ली थी ।

एकदम से बोले -चाय क्या गुरुद्वारे ले जाकर पिलाता ? उसके लिए हैं । समाजसेवी संस्था भी इस समाजसेवा से भौंचक्की रह गयी । मैं निरुत्तर । 9416047075

Previous post

मोदी-भाजपा-संघी सरकार से मांग की कि वे देश को बताये कि जातिगत जनगणना करवायेंगे या नही? विद्रोही

Next post

गुरुग्राम की जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में विधायक का गैरहाजिर होना बना चर्चा का विषय

You May Have Missed

error: Content is protected !!