हिसार, 17 अप्रैल। भाजपा हिसार विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता की अध्यक्षता में पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक का संयोजन प्रोफसर मनदीप मलिक ने किया।बैठक का आयोजन 23 अप्रैल को कैथल जिले के गांव धनोरी में भगत सिरोमणी धन्ना जाट की राज्य स्तरीय जयंती मनाए जाने को लेकर इसकी व्यापक तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारियां तय करने हेतु किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महापुरुषों संतो की राज्य स्तरीय जयंतिया मनाने की परंपरा शुरू की है। ताकि उनके संदेश औऱ विचारों से मानव जाति का कल्याण हो सके। भारतीय संस्कृति में संत महात्मा मानव जाति के हमेशा से पथ प्रदर्शक रहे है । हम उनके द्वारा दिये गए उपदेशों को अपने जीवन में धारण कर उत्तम जीवन -जीने की कला विकसित कर सकते हैं। निकाय मंत्री ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला होंगे। विदित रहे कि जयंती समारोह का आयोजन सूचना जंसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के सौजन्य से संत -महापुरुष सम्मान व विचार -प्रसार योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। निकाय मंत्री ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और शहरवासी भारी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे इसके लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दें। डॉ कमल गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगले महीने मई में पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन होगा , जिसमें भारी संख्या में पन्ना प्रमुख भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जिन बूथों में अभी तक पन्ना प्रमुख नही बने है वह तुरंत बना ले. इस अवसर पर मनदीप मालिक , प्रवीण पोपली, सुरेश गोयल धूप वाला ,राम चन्द्र गुप्ता, सुशील बुडाकिया, विकास जैन, प्रोमिला पुनिया, राजेश सूरा, सतीश सुर्लिया , सुनील वर्मा, लोकेश असीजा, कप्तान नरेंद्र शर्मा, सेहरा,राम चन्द्र गुप्ता, भूप सिंह रोहिल्ला, राजकुमार शर्मा, प्रवीण जैन , शंकर गोस्वामो , पुनीत कत्याल, पिंकी शर्मा पार्षद, महावीर जांगड़ा, प्रकाश अग्रवाल उपस्थित रहे। Post navigation उलझता गठबंधन का ताना बाना……… हरेक बात पे कहते हो -तू क्या है ! लघुकथा : समाजसेवा