जिला कष्ट निवारण समितियों के प्रभारी मंत्रियों के जिलों में फेरबदल 

मुख्यमंत्री ने संभाला प्रदेश की सबसे  जनसंख्या वाला जिला फरीदाबाद 

चंडीगढ़, 13 अप्रैल- हरियाणा सरकार ने लोगों की जन समस्याओं व शिकायतें सुनने के लिए मंत्रियों को आवंटित जिलों में फेरबदल करते हुए नए सिरे से जिले अधिसूचित किये हैं।

मुख्य सचिव कार्यालय के शिकायत विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल फरीदाबाद जिले की जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जबकि उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, रोहतक, गृह मंत्री श्री अनिल विज, हिसार, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल, पानीपत, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, सोनीपत, ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह, महेंद्रगढ़ व जींद, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल, गुरुग्राम व सिरसा, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, पलवल व अंबाला, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, करनाल व कुरुक्षेत्र, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली, भिवानी व नूंह जिलों की जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

इसी प्रकार सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव, पंचकूला व झज्जर जिलों की, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, यमुनानगर, श्रम राज्य मंत्री श्री अनूप धानक, चरखी दादरी व रेवाड़ी तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह, फतेहाबाद व कैथल जिलों की जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों की शिकायतें सुनेंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!