शहीदों के गांव रूपड़ाका में अमर शहीदों की शहादत को मुख्यमंत्री ने किया नमन

मीनार के नवीनीकरण के लिए मुख्यमंत्री ने की 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा

चंडीगढ़, 13 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पलवल जिला के उटावड गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम से पहले शहीदों के गांव कहे जाने वाले रूपडाका गांव में पहुंचे। गांव वालों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।  मुख्यमंत्री ने शहीद मीनार के समक्ष अमर शहीदों की शहादत को नमन किया और गांव में बनी करीब 105 फ़ीट ऊंची शहीद मीनार के नवीनीकरण के लिए 5 लाख रुपये की राशि सहयोग स्वरूप देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने शहीद मीनार पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 1857 के संग्राम में यहां के वीरों ने राष्ट्र प्रेम में देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि आजादी की लड़ाई में दिए गए हमारे वीर सपूतों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने हरियाणा सरकार की ओर से गांव के वीर शहीदों सहित 13 अप्रैल 1919 के दिन अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार में काल का ग्रास बने देशवासियों की शहादत को भी नमन किया।

Previous post

बुरे फंसे पंजाब सरकार के महाधिवक्ता …….. वकील बहन ने सोशल मीडिया पर विडीयो डाल अवैध संबंधों का किया खुलासा

Next post

<strong>जिला कष्ट निवारण समितियों के प्रभारी मंत्रियों के जिलों में फेरबदल </strong>

You May Have Missed

error: Content is protected !!