सभी छात्र छात्राएं उज्जवल भविष्य के लिए मन लगाकर पढ़ें जोड़ी हाई सकूल में सीएसआर फंड के तहत कराए विकास कार्यों का उद्घाटन छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम फतह सिंह उजाला पटौदी । ग्राम पंचायत जोड़ी के राजकीय उच्च विद्यालय में एफ एम आई ऑटोमोटिव सी एस आर निधि से 19 हैन्ड इन हैन्ड इंडिया द्वारा एम एम आई कराये जाने वाले कार्यों का उद्घाटन ए ओकादा द्वारा किया गया। इस मौके पर एफ एम आई की टीम ने सभी कामों का मुआयना किया। कम्पनी की तरफ से डायरेक्टर ओकादा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको समाज और राष्ट्र के उज्जवल एवं मजबूत तथा सुरक्षित भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। इसलिए आप सभी छात्र छात्राओं की भी जिम्मेदारी बन जाती है कि आप भी दिल लगा कर पढे। आप ही आने वाले कल के डॉक्टर, शिक्षक, इंजिनियर वगैरह वगैरह होगे। इस मौके पर स्कूल के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गये। अच्छी गुणवत्ता का कार्य करने के लिए राजकीय उच्च विद्यालय और ग्राम पंचायतों की तरफ से एफ एम आई व हैंड इन हैन्ड इंडिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एफ एम आई की टीम मे ए ओकादा (डायरेक्टर), संजय लखेरा, श्रीपाल, रीतू चौहान, प्रिया मलावी, परवीन यादव व यूनियन टीम के अलावा हैंड इन हैंड की तरफ से धर्तिमान, माँ अरसद व हेमंत कुमार विद्यमान थे। इस मौके पर माँ अरसद ने (एच इन एच) की तरफ से समग्र परियोजना के बारे मे बताया। इस मौके पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका बीना, श अरावला, समस्त अध्यापकगण, सरपंच योगेंद्र यादव, निशा यादव, जिला पार्षद महेश, गुलाब सिंह, राममेहर यादव, लीला राम, सतवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, कैप्टन रामफल, रामअवतार सिंह, सत्यानारायण सिंह, पंच अनिल, राय सिंह पंच, बीरसिंह, विकास यादव व रोहताश यादव के अलावा अन्य सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे। Post navigation सरकार किसानों के साथ, हर सम्भव मदद दी जाएगी : जेपी दलाल, कृषि मंत्री हरियाणा पीएम मोदी ने दौड़ाई सभी के सपनों की ट्रेन वंदे मातरम