गांवों में 6.41 करोड़ की लागत से बनने वाले सांस्कृतिक केंद्र, ई-लाईब्रेरी व इंडोर जिम की रखी आधारशिला रेवाड़ी, 11 अप्रैल – केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को हरियाणा ग्रामीण विकास योजना, जिला विकास योजना व सांसद निधि कोष के तहत जिला रेवाड़ी को 19 करोड़ 30 लाख 27 हजार रुपए की विकास परियोजनाएं ग्रामीण व शहरी विकास के रूप में आमजन को समर्पित की। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा दूरगामी विजन के साथ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिनका लाभ आम जनता को मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री ने इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास : केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला विकास योजना के तहत रेवाड़ी जिला के विभिन्न गांवों में 679.22 लाख रुपए की लागत से निर्मित 115 विकास कार्यों, नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा व बावल में 130.64 लाख रुपए के तथा सांसद निधि कोष के तहत 13 गांवों में 110.82 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों, हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत 8 गांवों में 50.30 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन तथा हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत 43 गांवों में 317.81 लाख रुपए तथा 96 गांवों में 641.48 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सांस्कृतिक केंद्र, ई-लाईब्रेरी व इंडोर जिम का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल में सांस्कृतिक केंद्र, ई-लाइब्रेरी व इंडोर जिम खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों व आमजन को सीधा लाभ मिलेगा। ये रहे मौजूद :इस अवसर पर विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, डीसी अशोक कुमार गर्ग, एसपी दीपक सहारण, एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, डीएमसी डा. सुभिता ढाका, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल संजीव कुमार सहित जिला के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। Post navigation राजस्थान प्रशासन धारूहेड़ा में दूषित औद्योगिक जल निकासी को बंद करें नहीं तो करेंगे कानूनी कार्रवाई : राव इंद्रजीत सिंह मुख्यमंत्री आदेश नही देंगे, तब तक प्रशासन राव इन्द्रजीत सिंह के इस निर्देश पर अमल करने से रहा ! विद्रोही