धोखाधङी करके डॉलर ठगने के कुल 03 मामले सुलझे

गुरुग्रामः 10 अप्रैल 2023 – दिनांक 15.01.2023 को पुलिस चौकी झाङसा, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना Exit-10 सैक्टर-32, गुरुग्राम के पास एक विदेशी व्यक्ति के साथ धोखाधङी होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।

इस घटना में यमन नागरिक ने बतलाया कि यह अपनी पत्नी के साथ भारत में ईलाज के लिए आया था और सैक्टर-39, गुरुग्राम में रुका हुआ था। दिनांक 15.01.2023 को यह अपनी पत्नी के साथ मेदान्ता साईड रोङ से राजीव चौक की तरफ पैदल जा रहा था तो इसके पास एक कार आकर रुकी जिसमें 03 व्यक्ति बैठे थे, जिन्होनें अपने आप को पुलिस ऑफिसर बताते हुए कहा कि उन्हें इनके पास बैग में ड्रग्स होने की आशंका है और बैग चैक करने के बहाने से इसकी पत्नी का बैग लेकर चले गए। जिसमें इनके 4300 (USD) डॉलर, इसका व इसकी पत्नी का पास्पोर्ट/वीजा तथा कुछ हॉस्पिटल के डाक्यूमेन्ट थे। इस सम्बन्ध में धारा 379, 420, 34 भा.द.स. .के तहत थाना सदर, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया।

उप-निरीक्षक जसवन्त सिंह, ईन्चार्ज पुलिस चौकी झाङसा, गुरुग्राम की इस मामले में ईरान मूल के 03 आरोपियों को दिनांक 05.04.2023 को दिल्ली से गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान हौसिन रेजाईफोर्ड (Hossein Rezaeifard), मैराम्मद हुसैन पीरफलक (Marammad Hussain Peerfalak) व अबडोल सलाम (Abdol Salam) के रुप में हुई। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 04 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया।

पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये करीब 5/6 महिने पहले भारत आए थे और इन्होनें दिल्ली में 01 तथा गुरुग्राम में 02 उपरोक्त प्रकार की कुल 03 वारदातों को अन्जाम देने का खुलाशा किया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त व अन्य अभियोगों की वारदातों को अन्जाम देने के लिए ये किराए पर गाङी लेते थे और पैदल जाते विदेशी लोगों को रोककर व अपने आपको पुलिस अधिकारी बताकर पासपोर्ट/वीजा या ड्रग्स होने का अंदेशा इत्यादि बातें कहकर उनके बैग चैक करते और बैग में रखी विदेशी मुद्रा व नगदी मिलने पर उनका बैग लेकर भाग जाते।

आरोपियों ने दिनांक 04.02.2023 की रात को पुलिस चौकी झाङसा, गुरुग्राम के एरिया से गुरुद्वारा सर्विस रोड नजदीक कनर्सन-32 डैन्टल हॉस्पिटल गुरुद्वारा रोड सैक्टर-32, गुरुग्राम पर पैदल जा रहे ईराक मूल के 03 व्यक्तियों को पासपोर्ट/वीजा चैक करने के बहाने से रोककर व अपना परिचय पुलिस वाले के रुप में करवाते हुए उनसे 5 हजार डॉलर तथा पासपोर्ट/वीजा ले जाने की वारदात को अन्जाम देने का खुलाशा किया। इस सम्बन्ध में थाना सदर, गुरुग्राम में अभियोग संख्या 72 दिनांक 05.02.2023 धारा 379, 420, 34 भा.द.स. पहले से अंकित है। इसके अतिरिक्त इन्होंने थाना वसन्त कुंज, दिल्ली के एरिया से भी उपरोक्त प्रकार से 01 वारदात को अंजाम देने का खुलाशा किया, जिसके सम्बन्ध में थाना वसन्त कुंज, दिल्ली में अभियोग अंकित है।

सभी तीनों आरोपी पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर है, जिनसे अन्य वारदातों, अन्य साथी आरोपियों व बरामदगी के लिए गहनतापूर्वक पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे, नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!