कोरोना के कारण बीते 2 वर्ष से एजुकेशनल टूर का नहीं मिला बजट जाटौली कॉलेज की छात्राओं ने एमएलए जरवाता के नाम प्रिंसिपल को सौंपा प छात्राओं के द्वारा दो द्विसीय टूर के लिए दो बस के लिए की गई है माँग एजुकेशनल टूर की मांग करने वाली सभी छात्राएं फाइनल ईयर की स्टूडेंट छात्राएं बोली आगरा मथुरा या फिर वृंदावन जाने को है सभी का है मन फतह सिंह उजाला पटौदी मंडी नगर परिषद / जाटोली । गवर्नमेंट कॉलेज जाटौली हैलीमंडी, में पढ़ने वाली फाइनल इयर की छात्राओं ने पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता के नाम शुक्रवार को कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती वंदना को एक अनुरोध पत्र सौंपा है। इस पत्र में कॉलेज की विभिन्न कार्यो की फाइनल ईयर की छात्राओं के द्वारा बड़े ही मार्मिक अंदाज और भाव से कहा गया है कि एमएलए जरावता भैया हमारा एजुकेशनल टूर करवाओ । अनुरोध में इन छात्राओं ने आगरा, मथुरा या फिर वृंदावन के दो द्विसीय टूर के लिए बस तथा टूर के इंतजाम के लिए अनुरोध किया है I इन छात्राओं का कहना है कि ये सभी इस कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्राएँ है और अगले 2 माह में इनकी कॉलेज की पढ़ाई पूरी हो जाएगी, कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्षों में इनका कोई शैक्षणिक टूर नहीं हो पाया I छात्राओं ने बताया कि इस दो द्विसीय टूर के लिए उन्होने कॉलेज प्रशासन को बोला था, लेकिन कॉलेज प्रशासन टूर ले जाने में असमर्थ है। क्योंकि फिलहाल कॉलेज के पास टूर के लिए कोई अनुदान राशि या बजट नहीं है I एडिशनल प्रिंसिपल वंदना कॉलेज के फाइनल ईयर की छात्राओं की माँग का अनुरोध पत्र पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता को आज ही भेज दिया गया।कालेज प्रशासन और छात्राओं को पूरी उम्मीद है कि बड़े दिलवाले एमएलए एडवोकेट जरावता छात्राओं के इस टूर का इंतजाम करके उनकी इस माँग को अवश्य पूरा करते हुए निराश नहीं करेंगे । क्योंकि जब भी इस कॉलेज की ओर से विद्यार्थियों के हित में कोई भी माँग रखी है तो एमएलए महोदय ने प्राथमिकता देकर उसको पूरा किया है I एमएलए से बहुत उम्मीद है छात्राओं को इस संदर्भ में गवर्नमेंट कॉलेज जाटोली केक फाइनल ईयर की छात्राओं सोनिया प्रिया मीनू रश्मि खुशबू पूजा कोमल निकिता कंचन टीना ज्योति सीमा देवी कोमल रेनू लक्ष्मी शर्मा अंजली भारती नीलम दीपिका शिवानी टीना कंचन अंजली सविता सिमरन रोहिल्ला अन्य का कहना है कि हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही पटौदी के बड़े दिल वाले भैया एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता हमारी इस माँग को पूरा करेंगे हम सभी आगरा, मथुरा या फिर वृंदावन शैक्षणिक तौर पर जाकर भारतीय अध्यात्म संस्कृति से परिचित हो सकेंगे इतना ही नहीं छात्रों के द्वारा एमएलए भैया एडवोकेट जरा सा को भी अपने इस शैक्षणिक टूर पर साथ चलने के लिए के लिए अनुरोध किया गया है I Post navigation गांव जनौला पहुंचे राव इंद्रजीत……. अपने बड़े राव साहब के इशारे समझा करो ! सरकार किसानों के साथ, हर सम्भव मदद दी जाएगी : जेपी दलाल, कृषि मंत्री हरियाणा