‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ का बुधवार को 39वां दिन

हमने जनता से जो भी वायदे किए सत्ता में आते ही तुरंत पूरे किए: अभय सिंह चौटाला
अब भी जो वायदे आपसे किए हैं वो सभी 2024 में इनेलो की सरकार बनने पर पहली कलम से पूरे करेंगे
मगर वर्तमान हुक्मरानों ने सिवाय झूठ बोलने और जुमलेबाजी करने के कुछ नहीं किया
सवाल – आज हरियाणा में स्कूलों में अध्यापक नहीं, अस्पतालों में डाक्टर नहीं, विभागों में रिक्त पदों को भरा नहीं जा रहा, युवाओं को रोजगार नहीं, मजदूरों के पास काम नहीं, सडक़ों-गलियों की मुरम्मत नहीं, गांवों में बिजली-पानी नहीं तो फिर हरियाणा पर करीब 3 लाख करोड़ रुपए का कर्ज कैसे हो गया?

महेंद्रगढ़, 5 अप्रैल: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ बुधवार को 39वें दिन में प्रवेश कर गई। आज की यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश का किसान स्वयं को लूटा और ठगा हुआ महसूस कर रहा है। झूठे वायदों का झुनझुना थमा कर जहां केंद्र और प्रदेश की सरकार ने किसानों को ठगा है तो वहीं मौसम की मार ने सारी फसल चौपट कर दी है। खेती घाटे का सौदा बन गई है और फसलों को लेकर हो रहे नुकसान के कारण अन्नदाता और कर्जदार हो गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की यह स्थिति उस वक्त है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पूर्व किसानों की आय को दोगुणा करने का वादा किया था लेकिन आय तो नहीं बढ़ी मगर कर्जा कई गुणा बढ़ गया है।

इनेलो नेता अपनी पदयात्रा के 39वें दिन महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान खराब हुई फसल को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला। इन किसानों ने मौजूदा हालात और शासकों की झूठी नीति के बारे में अपनी व्यथा सुनाई। इस पर अभय चौटाला ने कहा कि चौ. देवी लाल के पदचिह्नों पर चलने वाली इनेलो ही एकमात्र किसानों सहित सभी वर्गों की नीतियों को लागू करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि हमने जनता से जो भी वायदे किए सत्ता में आते ही तुरंत पूरे किए। अब भी जो वायदे आपसे किए हैं वो सभी 2024 में इनेलो की सरकार बनने पर पहली कलम से पूरे करेंगे। हमारी कथनी और करनी में कभी कोई भेद नहीं रहा मगर वर्तमान हुक्मरानों ने सिवाय झूठ बोलने और जुमलेबाजी करने के कुछ नहीं किया। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा पिछले दिनों पेश किए गए बजट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्हें एक बात समझ में नहीं आ रही कि आज हरियाणा में स्कूलों में अध्यापक नहीं, अस्पतालों में डाक्टर नहीं, विभागों में रिक्त पदों को भरा नहीं जा रहा, युवाओं को रोजगार नहीं, मजदूरों के पास काम नहीं, सडक़ों-गलियों की मुरम्मत नहीं, गांवों में बिजली-पानी नहीं तो फिर हरियाणा पर करीब 3 लाख करोड़ रुपए का कर्ज कैसे हो गया?

उन्होंने कहा कि प्रदेश की इस गठबंधन सरकार के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं है और पूछने पर आंकड़ों का मक्कड जाल बुनने की कोशिश की जाती है जबकि सच्चाई ये है कि यह गठबंधन सरकार न केवल भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है बल्कि पूंजीपतियों के लिए ही नीतियां लागू कर मोटा कमीशन खाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग भाजपा गठबंधन के इस कुशासन से तंग आ चुके हैं और अब वह दिन दूर नहीं है जब चुनावों में लोग इन दोगली नीतियों और चेहरे रखने वाले नेताओं को सत्ता से बाहर कर देगी। अभय सिंह चौटाला ने इनेलो सरकार की याद दिलाते हुए दोहराया कि इनेलो ने जो कहा वो करके दिखाया मगर अब मौजूदा सरकारों ने वादे तो बहुत सारे किए मगर जब इन्हें पूरा करने का मौका मिला तो लोगों से आंखें फेर ली। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इनेलो द्वारा परिवर्तन पदयात्रा शुरू करने का एकमात्र मकसद यही है कि हर वर्ग की आवाज को बुलंद किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोगों का इस यात्रा को पूरा समर्थन और साथ मिल रहा है तो उन्हें न केवल यकीन है बल्कि पूरा भरोसा है कि आने वाला वक्त इनेलो का ही है।  

Previous post

हरियाणा में 5 लाख घरों पर लहराएगा भगवा, पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को देंगे सामाजिक समरसता का मंत्र

Next post

“नेताओं को विशेष छूट नहीं दे सकते”: ED-CBI के दुरुपयोग की याचिका पर विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट से झटका

You May Have Missed

error: Content is protected !!