केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री व हरियाणा प्रभारी विप्लव देव से की बात गुरुग्राम। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने पटौदी नगर परिषद में शामिल गांवों द्वारा नगर परिषद में शामिल होने के विरोध पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पार्टी के हरियाणा प्रभारी व राज्यसभा सांसद विप्लव देव से बात कर गांवों में जनमत संग्रह करवाने की मांग रखी है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जनौला सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों ने उनके कार्यालय में संपर्क कर नगर परिषद में शामिल किए जाने का विरोध किया है। राव ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जनमत संग्रह करवाने की है , इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और हरियाणा के पार्टी प्रभारी व राज्यसभा सांसद से उन्होंने नगर परिषद में शामिल गांव की राय जानने के लिए जनमत संग्रह करवाने को कहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पूर्व भी उदाहरण है कि बादली और बाढसा को नगर पालिका या नगर परिषद बनाया गया तो ग्रामीणों द्वारा विरोध होने पर सरकार की ओर से वहां जनमत संग्रह कर रायशुमारी की गई। राव ने कहा कि पटौदी नगर परिषद में शामिल गांव अगर नगर परिषद में शामिल नहीं होना चाहते तो इस पर भी सरकार को विचार करना चाहिए । पार्टी के हरियाणा प्रभारी विप्लव देव ने आश्वस्त किया कि वे इस विषय पर मुख्यमंत्री से बात कर जन भावनाओं को रखने का कार्य करेंगे। राव ने कहा कि इससे पूर्व भी जब नगर परिषद में इन गांवों को शामिल किया जा रहा था उस दौरान भी पत्र लिखकर जन भावनाओं से प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत करवाया था। Post navigation अपने आपको प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्त अधिकारी का रिश्तेदार बताते धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार बाल विवाह की घटनाओं को रोकने के लिए हरियाणा राज्य महिला आयोग सरपंचों व निगम पार्षदों का लेगा सहयोग: रेनू भाटिया, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग