ग्रामीणों में पार्षद और निगम के लापरवाह अधिकारियों के प्रति रोष

भारत सारथी

गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : नगर निगम वार्ड 3 के अंतर्गत आने वाला गांव मुल्लाहेड़ा इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। गत दिनों हुई बारिश से गलियों में जगह-जगह पानी जमा खड़ा हुआ है, वही सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। गलियों में भरा सीवर का गंदा पानी जिनमें मक्खी मच्छर पनप रहे है। जिससे क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। निगम अधिकारी सब कुछ जानते हुए मोहन बने हुए। ग्रामीण बबलू, अशोक, मनोज यादव, जगदीश व सुबे सिंह यादव ने गांव की गलियां दिखाते हुए बताया कि कहने को तो गांव में पार्षद ने करोड़ों के विकास कार्य कराए हैं। लेकिन फिर भी गांव की हालत जस की तस बनी हुई है। लेकिन इन गलियों को देखने से ऐसे नहीं लगता कि एक भी पैसे इन गलियों में विकास के नाम पर खर्च किया गया हो। गांव के पश्चिम की तरफ सेक्टर- 22 लगती गली में काफी समय से सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, गंदा पानी गलियों में बह रहा है जिससे स्कूली बच्चों को भी स्कूलों में आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बीमारियां घर-घर दस्तक दे रहे हैं।

वही ऐसी हालत गांव की अन्य गलियों की भी बनी हुई है। निगम अधिकारियों की लापरवाही से गंदा पानी भरा हुआ है जिसमें मक्खी मच्छर पनप रहे हैं, जिससे बीमारियां ग्रामीणों के घर में दस्तक दे रहे हैं। वही जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। वहीं मूलभूत सुविधाओं के लिए क्षेत्रवासी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। वहीं आए दिन क्षेत्र के जागरूक नागरिक प्रदेश के मुख्यमंत्री हेल्थ मिनिस्टर स्थानीय निकाय मनिस्टर, उपायुक्त महोदय सहित आला प्रशासनिक अधिकारी व नेता गण को भी ट्विटर करके क्षेत्र की खस्ता हालत बयां कर रही हैं । फिर भी निगम अधिकारियों के सर पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जिसके कारण जहां प्रदेश सरकार की छवि खराब हो रही है। वहीं लोगों में क्षेत्र के पार्षद व निगम अधिकारियों के प्रति भी दिनों दिन गहरा रोष पनपता जा रहा है। जबकि इन्हीं गलियों में प्रदेश के मुख्यमंत्री के ओएसडी के बधाई संदेश के अवैध बैनर पोस्टर होल्डिंग्स लगे हुए हैं। जिनको भी कोई हटाने की जहमत नहीं उठा रहा है।

error: Content is protected !!