एम. आर. स्कूल हसनपुर में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के महिला व पुरुष टीम के चयन के लिए ट्रायल हुआ I
जिसमें विभिन्न गाँवों से आए हुए 150 खिलाडियों ने अपनी ट्रायल दी I

झज्जर:- सोनू धनखड़

एम. आर. स्कूल हसनपुर ट्रायल प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि प्रधान हसनपुर बलवान कोड़ान व जिला खो-खो संघ झज्जर के प्रधान जयदीप नांगल ने खिलाडियों ने परिचय किया I सभी खिलाड़ी ने अपने आधार कार्ड व फोटो के साथ ट्रायल में शामिल हुए I बहुत ही अच्छे व सुव्यवस्थित ढंग से खिलाडियों के लिए विद्यालय की तरफ से व्यवस्था की गई I ट्रायल कोच मनदीप धनखड व कोच अरुण दलाल ने प्रतियोगिता करवाकर राज्य स्तरीय खो-खो लड़के व लड़कियों की टीम का चयन किया I

ट्रायल के दौरान 12 लड़के (कर्मबीर, सौरभ, शिवम, रितेश, यशपाल, मुकुल, तरुण, चेतन, हर्ष, वरुण, परवीन, मयंक, साहिल) व 12 लड़कियों (दिव्या, कविता, रितिका, तन्नु, मनेश, निशा, तमन्ना, नेहा, स्नेहा, पायल, मुस्कान, अंजलि) का चयन किया गया I चयनित खिलाडियों की प्रतियोगिता फतेहाबाद जिले के समेण गाँव में आयोजित की जाएगी I खो-खो ट्रायल टीम के माध्यम से एम. आर. स्कूल हसनपुर से लड़कों में शिवम्, सौरभ, रितेश, कर्मबीर तथा लड़कियों की टीम में स्नेहा, मुस्कान, अंजलि, पायल का चयन हुआ I बच्चों के उस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय प्राचार्य संजय अग्रवाल ने बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I

error: Content is protected !!