कार्रवाई में अवैध हथियार, नशीले पदार्थों तथा विभिन्न मामलों में वांछित 135 आरोपी काबू रोहतक, 26 मार्च 2023 – आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तथा विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित दोषियों/आरोपियों की धरपकड़ के लिए रविवार की सुबह से दोपहर तक ऑपरेशन आक्रमण के तहत रोहतक रेंज पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अनेक स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई की गई। रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में रेंज के चारों जिलों की विशेष रूप से गठित पुलिस टीमों द्वारा की गई औचक छापेमार कार्रवाई में विभिन्न मामलों में 135 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार चलाए गए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन आक्रमण’ के तहत रोहतक रेंज के अंतर्गत चारों जिलों रोहतक, भिवानी, झज्जर तथा चरखी दादरी की 153 टीमों द्वारा 519 स्थानों पर औचक छापामार कार्रवाई की गई। छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों ने अवैध हथियारो के साथ 06, सट्टा के अवैध धंधे में लिप्त 10, नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त 05 तथा अवैध शराब के साथ 30 आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। वहीं जघन्य किस्म के आपराधिक मामलों में वांछित 32 तथा अन्य आपराधिक मामलों में 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अलग-अलग मामलों में वांछित दो इनामी आरोपियों तथा 11 पीओ व 12 बेल जंपर आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य ने बताया कि ऑपरेशन आक्रमण के तहत औचक छापेमारी के लिए पुलिस की 153 छापेमार टीमों का गठन किया गया। विशेष रुप से गठित टीमों में 21 राजपत्रित अधिकारी, 39 निरीक्षक व 1206 अन्य जवान शामिल रहे। पुलिस की विशेष टीमों द्वारा अलग-अलग 519 स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस की विशेष टीमों द्वारा छापेमारी अभियान के दौरान संभावित स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। विभिन्न स्थानों से अलग-अलग मामलों में 135 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 05 मामलों में नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए आरोपियों से 595 ग्राम अफीम, 08 ग्राम 700 मिलीग्राम हेरोइन, 01 किलो 102 ग्राम गांजा, 02 किलो 488 ग्राम चरस तथा 04 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 28 मामलों में 100 किलोग्राम लाहन, 08 लीटर अवैध शराब, करीब 539 बोतल देशी व 129 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 288 बोतल बीयर बरामद हुई। विभिन्न स्थानों से पकड़े गए छह आरोपियों से 06 अवैध हथियार देशी पिस्तौल तथा 04 जिंदा कारतूस बरामद हुए। वहीं जुआ सट्टा के मामलों में पकड़े गए 10 आरोपियों से 95010 रुपये नगद बरामद हुए। ऑपरेशन आक्रमण के दौरान विशेष रूप से गठित पुलिस टीमों द्वारा पकड़े गए उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए समय-समय पर इस प्रकार की औचक कार्यवाही अमल में लाई जाती रहेगी। Post navigation रविवार 23 अप्रैल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा सर्वसमाज के साथ मिलकर बहू जमालपुर गांव में किसानों से मिले वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा