अटेली युवा नांगल चौधरी विधायकों ने दी बधाई, सहयोग का आश्वासन भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। स्थानीय हुड्डा रेजिडेंशियल सोसायटी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज हुड्डा कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नांगल चौधरी के विधायक अभय सिंह यादव थे। जबकि कार्यक्रम में अटेली के भाजपा विधायक सीताराम यादव, नगर परिषद की चेयरमैन कमलेश सैनी व जिला उपायुक्त डॉक्टर जयकृष्ण आभीर मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नांगल चौधरी के विधायक अभय सिंह यादव ने नवनियुक्त हुड्डा कार्यकारिणी एसोसिएशन को बधाई दी। और कहा कि समस्त कार्यकारिणी को एकजुट होकर प्रधान के साथ मिलकर सेक्टर में कार्य करवाने चाहिए। उन्होंने बताया कि 8 साल पहले जो सुविधाएं इस सेक्टर में नहीं थी उनके प्रयासों से वह सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। परंतु उनमें अभी कुछ कमियां हैं तो नवनियुक्त कार्यकारिणी इसको पूर्ण करवाएं तथा उन्हें जहां कहीं भी सरकार,मेरे व प्रशासन की सहयोग की आवश्यकता हो तो वे हमसे निसंकोच मिल सकते हैं। उन्होंने जिला उपायुक्त से भी आग्रह किया कि वे सेक्टर में मूलभूत सुविधाओं की ओर विशेष ध्यान दें। उन्होंने बताया कि सेक्टर मे सीवर के पानी,बरसात के पानी की निकासी व सड़कों की हालत की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर विधायक अटेली के विधायक सीताराम यादव ने भी नवनियुक्त कार्यकारिणी बधाई देते हुए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद के चेयरमैन कमलेश सैनी ने भी कहा की वह स्वयं हुडा सेक्टर में रहती है तथा इस क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं से अच्छी तरह से वाकिफ है। इस सेक्टर में जो भी कमियां होगी उन्हें तुरंत दूर करवाया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन सेक्टर में तथा शहर में जन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं।अगर कहीं भी कोई शिकायत हो तो वह निसंकोच उनसे मिल सकते हैं। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त ने प्रधान श्रीमती पंकज यादव उप प्रधान राम अवतार, सचिव ब्रह्मदत्त उप सचिव अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमित कुमार कार्यकारिणी के सदस्य प्रमोद जैन, राजेश अग्रवाल( कश्मीरी टिंबर) जयप्रकाश अग्रवाल( जे.पी) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त प्रधान श्रीमती पंकज यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा हुड्डा सेक्टर के निवासियों को आश्वासन दिया कि वह दिन रात मेहनत करके हुड्डा सेक्टर में जो मूलभूत सुविधाओं की कमियां है उसे पूर्ण करवाया जाएगा हैं। Post navigation गौड़ सभा कार्यकारिणी की बैठक आयोजित 69वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न