शिकायत मिलने पर बिजली ठीक करने पहुंचे थे कर्मचारी भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। गांव अकबरपुर रामू में जयनारायण वाले 25 केवीए ट्रांसफार्मर पर एक व्यक्ति ने अपने ट्यूबेलपर डबल सप्लाई ली हुई थी। बिजली चोरी को चेक करने जब कर्मचारी पहुंचे को आरोपी कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगा। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सीहमा के एसडीओ की शिकायत के बाद नारनोल सदर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। दक्षिणी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम सीहमा के एसडीओ ने बताया कि 24 मार्च को चेकिंग के दौरान 11 केवी खासपुर एपी लाइन पर बैक बिजली आ रही थी। फलस्वरूप मित्रपुरा में तैनात सहायक लाइनमैन रणबीर को करंट लगा। यह घटना घटित होते ही रणवीर ने एरिया इंचार्ज मुंशीराम को बताया। इस पर सूरज मल जेई, मुंशीराम व जसवंत लाइनमैन मौके पर गए, तो पाया कि 25 केवीए जयनारायण वाले ट्रांसफार्मर पर रमेश कुमार गांव अकबरपुर रामू ने अपने ट्यूबवेल पर डबल सप्लाई ली हुई थी। जांच में पता चला है कि वह बिजली चोरी कर रहा था । जिसके बाद उस पर बिजली चोरी का केस बना दिया गया। इसके बाद 25 मार्च को सीहमा दफ्तर में शिकायत मिली कि रमेश के घर पर बिजली नहीं आ रही है । जब मौके पर सहायक लाइनमैन जसवंत रणवीर और सतपाल शिकायत जांच करने गए तो पता चला कि शिकायतकर्ता रमेश कुमार गांव अकबरपुर रामू ने ही शिकायत की है। इस पर गत दिवस 24 मार्च को बिजली चोरी का केस बनाया गया था । जब तीनों बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो शिकायतकर्ता ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी इस पर किसी तरह वह बचकर भाग आए। जिसके बाद उन्होंने अपना अस्पताल में इलाज कराया। वहीं एसडीओ ने पुलिस में झगड़ा करने वाले रमेश कुमार और अशोक कुमार के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Post navigation मनुमुक्त ट्रस्ट द्वारा अंतरराष्ट्रीय नागरी लिपि सम्मेलन आयोजित गौड़ सभा कार्यकारिणी की बैठक आयोजित