गुरुग्रामः-  शहीद यादगार मंच हरियाणा व कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया आज महिला शक्ति मंच और शहीद यादगार मंच की तरफ से शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव का 93 वा बलिदान दिवस SCF सलम स्कूल सूर्य विहार मैं गरीब बच्चों के साथ मनाया गया सबसे पहले शहीदों की फोटो पर माल्यार्पण किया और सभी ने फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपमाला साड़ी से सुभाष अग्रवाल बसई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से संजीव बंसल कादीपुर एसोसिएशन से कल्याण सिंह भडाना डॉ चौहान विकास स्वामी नरेश विनोद दीपक रमेश देवीलाल आदि और महिला शक्ति मंच की तरफ से अध्यक्ष व वार्ड 14 से पार्षद उम्मीदवार संतोष श्रीपाल शर्मा महासचिव पूनम संयोजक रेनू शर्मा उपाध्यक्ष कुसुम कादयान विमला सुखदेइ सुनीता सरला पिंकी आदि शामिल रही सभी ने अपने विचार रखते हुए बच्चों को शहीदों के बारे में समझाया.

शहीद यादगार मंच के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजादी की लड़ाई में जयहिंद का नारा दिया जो आज भी हम एक दूसरे को सम्मान के तौर पर जयहिंद बोलते हैं भगत सिंह ने इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया और हम सभी को महापुरुषों की जीवनी पढ़नी चाहिए और समाज में अच्छे काम करने चाहिए बच्चों से जय हिंद और भारत माता की जय बुलवाइ गई आवाज इतनी तेज थी कि सूर्य विहार से लक्ष्मण विहार तक सुनाई दे रही थी स्कूल चलाने वाली संस्था सलम केयर फाउंडेशन को नगद 31000 रुपए बिस्किट वगैरह दिए गए आए हुए सभी मेहमानों का फूलों का गुलदस्ता देकर व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया महापुरुषों की फोटो समृति चिन्ह के रूप में देकर सम्मानित किया और लक्ष्मण विहार से स्टेट में गोल्ड नेशनल मैं सिल्वर मेडल जीतने वाली बॉक्सर कनिष्का और उसकी मम्मी कल्प मान को भी फूल माला व महापुरुषों की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में देकर सम्मानित किया गया

error: Content is protected !!