स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए

अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल परिसर में 77.44 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन 200 बेड का भवन

वहीं 47.19 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल परिसर के पास निर्माणाधीन डॉक्टर व पैरामेडिकल रेजिडेंस फ्लैट्स काम्पलेक्स

अम्बाला, 22 मार्च। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने बुधवार प्रात: अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन 200 बेड भवन और अस्पताल के पास डॉक्टर एवं पैरामेडिकल रेजिडेंस फ्लैट्स काम्पलेक्स का निरीक्षण और विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए।

श्री विज ने इस दौरान निर्माण कार्य को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से जानकारियां ली और स्वयं निर्माण साइट पर जाकर इसे चैक किया। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य को लेकर चर्चा करी, साथ ही कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सिविल अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन 200 बेड भवन के निरीक्षण के उपरांत स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अस्पताल के ठीक पास डॉक्टर रेजिडेंस फ्लैट्स का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राज कुमार, सीएमओ डा. कुलदीप सिंह, पीएमओ डा. राकेश सहल सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल में 77.44 करोड़ रुपए की लागत से 200 बिस्तरों की क्षमता वाले भवन का निर्माण कार्य इस समय चल रहा है। पहले यहां 100 बेड भवन बनाने का प्रपोज्जल था, मगर अब इसे अपग्रेड कर 200 बेड का किया गया। इसी तरह 47.19 करोड़ रुपए की लागत से सिविल अस्पताल के पास जगाधरी रोड पर डॉक्टर एवं पैरामेडिकल रेजिडेंस काम्पलेक्स का निर्माण कार्य चल रहा है।

आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी नए भवन में

77 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल में निर्माणाधीन 200 बेड भवन में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होगी। छावनी सिविल अस्पताल में लगातार बढ़ रही ओपीडी के चलते इस 200 बेड भवन भविष्य में बेहद कारगर साबित होगा। मुख्य भवन चार मंजिला होगा तथा यहां पर दो बेसमेंट फ्लोर होंगे। निचले बेसमेंट में कार पार्किंग सुविधा जबकि दूसरे बेसमेंट में एसी और गैस प्लांट होगा।

ग्राउंड फ्लोर पर रजिस्ट्रेशन, इमरजेंसी रूम, वेटिंग रूम व अन्य सुविधाएं होगी। पहले फ्लोर पर इमरजेंसी वार्ड एवं अन्य सुविधाएं होगी। द्वितीय फ्लोर पर आईसीयू एवं एचडीयू यूनिट होगी। तीसरे फ्लोर पर आप्रेशन थियेटर, सुपर स्पेशलिटी ओटी व अन्य वार्ड होंगे। चौथे फ्लोर पर ऑप्रेशन थियेटर, विभिन्न वार्डस के साथ-साथ अन्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

90 से ज्यादा फ्लैट्स बनेंगे, लिफ्ट व स्टिल्ट पार्किंग सुविधा भी होगी

डॉक्टर एवं पैरामेडिकल रेजिडेंस फ्लैट्स काम्पलेक्स का निर्माण कार्य 47.19 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। डॉक्टर रेजिडेंस के लिए पांच अलग-अलग ब्लॉक पांच मंजिला बनेंगे जिनमें 90 फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं। इनमें लिफ्ट एवं स्टिल्ट पार्किंग सुविधा होगी साथ ही लिफ्ट का प्रावधान होगा। इसी प्रकार पैरामेडिकल स्टाफ के लिए तीन मंजिला ब्लॉक में छह फ्लैट्स बनेंगे जिनमें स्टिल्ट पार्किंग एवं लिफ्ट होगी।

error: Content is protected !!