अम्बाला छावनी के अलग-अलग क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत एवं चौड़ीकरण होगा, वाहन चालकों को मिलेगी सुविधा

गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से छावनी क्षेत्र में कुल 23 सड़कों का होगा कायाकल्प

6.03 करोड़ रुपए की लागत से टांगरी बांध पर पहले से चौड़ी होगी सड़क, मरम्मत भी होगी

अम्बाला, 22 मार्च। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का 25 करोड़ रुपए की लागत से सुधार होगा। गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में कुल 23 सड़कों की मरम्मत एवं चौड़ीकरण होगा।

गृह मंत्री अनिल विज के इन प्रयासों से सड़कों को जल्द ही नया रूप मिलेगा और इसका सीधा फायदा अम्बाला छावनी में लाखों वाहन चालकों को मिलेगा। सड़कों की मरम्मत के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि से पीडब्ल्यूडी जल्द ही टेंडर अलॉट करेगी। अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों में आने वाली इन सड़कों से लाखों लोग गुजरते हैं और इन सड़कों की हालत में सुधार होने से उन्हें लाभ मिलेगा। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि छावनी विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में अब बहुत आगे निकल गया है। अब तक ढेरों विकास कार्य हो चुके हैं जबकि कुछ आगामी समय में पूरे होने वाले हैं। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों के टेंडर जल्द लगाए जाए ताकि जल्द इनके निर्माण की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जा सके।

6.03 करोड़ रुपए की लागत से टांगरी बांध रोड होगी चौड़ी होगी एवं मरम्मत भी होगी

गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से लगभग सवा सात किमी. लंबी टांगरी बांध रोड को अब महेशनगर पंप हाउस से रामगढ़ माजरा तक पहले से भी ज्यादा चौड़ा किया जाएगा। टांगरी बांध रोड पर बढ़ते ट्रेफिक को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अब 6.03 करोड़ रुपए की लागत से रोड को चौड़ा किया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व में गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से ही पहली बार टांगरी बांध पर पक्की रोड को बनाया गया था और आज यह रोड वाहन चालकों के लिए सबसे उपयुक्त आने-जाने का मार्ग बन गई है। इसी टांगरी बांध रोड को अब जीटी रोड से भी जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

2.56 करोड़ रुपए की लागत से बोह व बब्याल में रोड की होगी मरम्मत

इसी प्रकार, एमईएस रोड से बोह तक मुख्य सड़क की हालत में भी सुधार होगा। 2.56 करोड़ रुपए की लागत से 2.35 किमी. लंबी रोड की मरम्मत होगी। वहीं बब्याल से भूर मंडी तक 2.37 करोड़ रुपए की लागत से भी मुख्य रोड की मरम्मत होगी। गौरतलब है कि इन दोनों सड़कों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं और इनकी हालत में सुधार होने पर वाहन चालकों को लाभ मिलेगा।  

इन क्षेत्रों में करोड़ों की लागत से सड़कों की हालत में होगा सुधार

अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में गरनाला से बरनाला तक सड़क की 70 लाख रुपए की लागत से मरम्मत होगी

नारायणगढ़ रोड से गरनाला तक 22.84 लाख रुपए की लागत से मरम्मत होगी।

तोपखाना बाजार से टुंडला तक 40.81 लाख रुपए की लागत से सड़क की मरम्मत होगी।

जीटी रोड से बुहावा तक सड़क की 92.19 लाख से मरम्मत एवं चौड़ीकरण।

बहबलपुर से मोहड़ी व भानोखेड़ी तक 1.68 करोड़ रुपए की लागत से सड़क की मरम्मत एवं चौड़ीकरण।

धनकौर से बलदेव नगर तक 58.48 लाख रुपए की लागत से मरम्मत।

पंजोखरा साहिब से धीरा माजरा तक 74.84 लाख रुपए की लागत से मरम्मत।

तोपखाना बाजार से पंजोखरा साहिब सड़क की 46.87 लाख रुपए की लागत से मरम्मत।

जनेतपुर तक 24.44 लाख रुपए की लागत से सड़क की मरम्मत।

एमईएस रोड से बोह एवं बोह से हनुमान मंदिर तक 53.05 लाख की लागत से मरम्मत।

बोह से शिव मंदिर रोड की मरम्मत 7.36 लाख रुपए की लागत से मरम्मत।

दलीपगढ़ में एमईएस रोड से राजकीय स्कूल तक 25.24 लाख रुपए की लागत से मरम्मत।

एचबी बब्याल से गुरुद्वारा साहिब बब्याल तक 53.40 लाख रुपए की लागत से सड़क की मरम्मत एवं चौड़ीकरण।

बब्याल में गली नंबर एक के पास सड़क की 48.62 लाख रुपए की लागत से मरम्मत एवं चौड़ीकरण।

खतौली से वाया मंडोर काकरू तक सड़क की 1.71 करोड़ की लागत से मरम्मत।

नारायणगढ़ रोड से खतौली तक 50.90 लाख रुपए की लागत से मरम्मत।

अम्बाला छावनी से उगाडा-बाडा तक 2.03 करोड़ रुपए की लागत से मरम्मत।

अम्बाला छावनी से शिवाला मंडी वाया उगाडा-बाडा 17.16 लाख रुपए की लागत से मरम्मत।

बोह से पंजाब बार्डर तक 85 लाख रुपए की लागत से रोड की मरम्मत।

बब्याल वाटर वर्क्स तक एमईएस रोड की 88.27 लाख रुपए की लागत से मरम्मत।

error: Content is protected !!