— झज्जर- बादली सड़क मार्ग के सुधारीकरण कार्य को जल्द शुरू कराने का किया आग्रह झज्जर :- सोनू धनखड़ हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने मंगलवार को झज्जर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बादली के वर्तमान विधायक को धनखड़ फोबिया से बाहर आकर हलके में कार्य करने चाहिए। विधायक को नकारात्मक सोच त्यागकर कार्य करने के मोड में रहना चाहिए। सेवाभाव से राजनीति होती है। मैं एक-एक दिन बादली हलके के लिए जीता हूं । इसलिए बादली को उपमंडल, तहसील, ब्लॉक और माछरौली को ब्लॉक बनवा पाया। बाढ़सा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान एम्स-2, अधूरे पड़े केएमपी एक्सप्रेस वे को पूरा करवाना, केएमपी के साथ दोहरी रेलवे लाइन मंजूर कराना जैसे कार्य किए। गांवों की चौपालों की दशा सुधारी और व्यायामशालाओं ओपन जिम लगवाए। धनखड़ ने कहा कि झज्जर-बादली सड़क मार्ग इस क्षेत्र को दिल्ली व गुरुग्राम से जोड़ने वाला मुख्य सड़क मार्ग है। फिलहाल इसकी हालात काफी खराब है। उन्होंने कुलाना रैली मेंं सीएम से इस मुख्य सड़क मार्ग के सुधारीकरण की मांग रखी थी। सीएम के आदेश पर लोकनिर्माण विभाग ने झज्जर-बादली सड़क मार्ग के सुधारीकरण के लिए जनवरी माह मेंं टेंडर जारी किया। उन्होंने आज भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल और लोक निर्माण विभाग के मंत्री एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि इस सड़क मार्ग के लिए चल रही टेंडर प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करवाकर सुधारीकरण कार्य शुरू करवाएं। धनखड़ ने कहा कि राजनीति में आरोप लगाना सबसे आसान काम है और कार्य करवाने के लिए भाग दौड़ करनी पड़ती है। कांग्रेस पार्टी में कार्य कराना नहीं आरोप लगाना सिखाया जाता है। इनका जनसरोकारों से कोई जुड़ाव नहीं होता । धनखड़ ने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा 23 मार्च को शहीदी दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में प्रदेशभर में रंग दे बसंती कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि 25 मार्च को हिसार में शक्ति केंद्र संगम -2 आयोजित कर रही है। शक्ति केंद्र संगम पट्टीकल्याणा में हुआ था। हिसार में सिरसा,भिवानी, कुरुक्षेत्र और हिसार के शक्ति केंद्र प्रमुख और पदाधिकारी भागीदार बनेंगे। इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सीएम सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस अवसर जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, विजेंद्र काला मांडोठी, संदीप हसनपुर,दीपक मौजूद रहे। Post navigation एसपी वसीम अकरम व बार एसोसिएशन झज्जर ने किया दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में फसे वकील को निकालने वाले जवानों को सम्मानित खिलाड़ी हमारे क्षेत्र की आन-बान-शान : आदित्य धनखड़