रोहतक रेंज के अंतर्गत चारों जिलों में शुरू किया “मिशन जीरो डेथ” जागरूकता अभियान रोहतक, 21 मार्च 2023 – सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनके जीवन बचाने वाले लोगों का पुलिस की ओर से सम्मान किया जाएगा। घायलों की समय पर मदद को मध्येनजर रखते हुए हरियाणा पुलिस द्वारा “मिशन जीरो डेथ” जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मदद करके उनकी जान बचाने वाले (गुड समारिटन) मददगार व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा। रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल को तत्काल सहायता उपलब्ध कराना एक मानवीय कर्तव्य हैं। उन्होंने बताया कि गुड समारिटन (अच्छा मददगार व्यक्ति) उन्हें माना जायेगा “जो दुर्घटना में घायल व्यक्ति को बिना किसी विशेष संबंध, वित्तीय लाभ अथवा पुरस्कार की उम्मीद किए बगैर” अस्पताल पहुंचायेगा। अगर कोई व्यक्ति किसी घायल को अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचाता है तो उसे उचित सम्मान दिया जाएगा। ‘मिशन जीरो डेथ’ अभियान से मददगार लोगों को प्रोत्साहन मिले, इसके लिए रोहतक मंडल के चारों जिलों रोहतक, झज्जर, भिवानी तथा चरखी दादरी पुलिस को उचित निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मिशन जीरो डेथ अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। इसके तहत जब भी कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना देखे तो आपातकालीन पुलिस सहायता के लिए अविलम्ब डायल 112 पर तथा एंबुलेंस के लिए 108 पर कॉल करके सूचित करें। एंबुलेंस को भी घटनास्थल तक शीघ्रता से पहुंचने के लिए रास्ता दें व एंबुलेंस चालक द्वारा किए गए फोन का उत्तर दें। एंबुलेंस की 10/15 मिनट तक प्रतीक्षा करें। अगर आप प्रशिक्षित नहीं है और आपके पास आवश्यक उपकरण नहीं है तो घायल व्यक्ति को ना छुएं। घायल व्यक्ति के आसपास भीड़ इकट्ठा ना होने दें। घायल व्यक्ति को खाने पीने के लिए कुछ भी ना दें। आप निश्चिंत होकर गुड समारिटन की गाइडलाइन के अनुसार सड़क दुर्घटना में घायल को तुरंत सहायता पहुंचाएं। जिसमें पुलिस की ओर से आपकी पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि गुड समारिटन के संबंध में योजना का प्रचार प्रसार नहीं होने से सड़क हादसों में घायलों के बचाव या उनकी सहायता करने पर कानूनी अडचनों से दूर रहने की मानसिकता से घायल दम तोड़ देते हैं। जिसे गम्भीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक ट्रैफिक एवं हाईवे हरियाणा द्वारा ‘गुड समारिटन’ के संबंध में पंपलेट जारी करते हुए इसे प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए। ताकि अपने क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के मददगार को उचित सम्मान दिलवाने की कार्रवाई कर सकें। प्रचार प्रसार करने से आमजन में इस योजना के प्रति जागरूकता बढ़ेगी ओर सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अधिक से अधिक मदद मिल सकेंगी। Post navigation सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी करके रोहतक रेंज के चारों जिलों में किया गया मॉक अभ्यास फरियादियों ने घेरा जयहिन्द का घर, पहुंची पुलिस