बेमोसमी बरसात ने किसानों की तोड़ी कमर फतह सिंह उजाला पटौदी। फर्रूखनगर क्षेत्र में तेज हवा के साथ बरसात औलावृष्टी से सरसों, जौ, गेहूं, सब्जी और फूलों की खेती में हुए भारी नुकास की भरपाई और विशेष गिरदावरी कराने तथा उचित मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर, केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नाम पंचायत समिति फर्रूखनगर के चेयरमैन सुधीर यादव के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने तहसीलदार के रीडर कर्मबीर को ज्ञापन सौंपा I सौंपे गए ज्ञापन में चेयरमैन सुधीर यादव, मुकेश प्रधान हरीनगर डूमा, बिल्लू प्रधान डूमा, पंचायत समिति सदस्य सीताराम शर्मा कारोला, दिनेश यादव गामडी, पम्मी चौहान महचाना, पवन यादव प्रधान खेडा खुर्रमपुर, सुरेन्द्र प्रधान डाबोदा, राज लम्बरदार मुशैदपुर, अजय कुमार, राजकुमार, सतीश आदि ने बताया कि शनिवार को तेज हवा और बरसात के साथ हुई ओलावृष्टी से फरूखनगर क्षेत्र के सभी गांवों में जौ, सरसों, गेंहू, सब्जी, फूल आदि की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है । जिससे इलाके के किसानों का भारी नुकसान हुआ है । सरकार को चाहिए की वह समय रहते नष्ट हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा प्रदान करे । ताकि किसानों को इस मंहगाई के दौर में राहत मिल सके । Post navigation एससी/बीसी के खाली पड़े पदों को सीधी भर्ती व पदोन्नति से बैकलॉग भर अपना वादा निभाए सरकार : सुनीता वर्मा पटौदी रेलवे स्टेशन का अमृत भारत मिशन में हुआ चयन- राव इंद्रजीत