फैमली आईडी ठीक करने प्रशासन पहुंचा विकलांग राजकर्ण दांगी, विधवा गुड्डी दांगी और विकलांग राम कुमार जांगड़ा के घर

रौनक शर्मा

रोहतक – पिछले दिनों गांव मदीना से विकलांग राजकर्ण दांगी(9467601699) व उनकी विधवा भाभी गुड्डी दांगी (9467601699) ओर रोहतक से राम कुमार जांगड़ा(9466278698) की फैमिली आईडी में हुई गड़बड़ी की वजह से अधिकारियों द्वारा पीला राशन कार्ड काट दिया था और कही भी सुनवाई न होने के बाद ये जयहिन्द के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। एक सूचना के मुताबिक जिसके बाद प्रशासन ने इनके घर पर जाकर इनकी समस्या का समाधान किया।

इसके बाद नवीन जयहिन्द ने एक नंबर (7027-811-811) जारी करते हुए बताया था कि अगर किसी विकलांग, विधवा व बुजुर्ग को फैमली आईडी की वजह से पेंशन, राशन कार्ड व आय सम्बंधित समस्या हो तो हमे कॉल करके बताए। इसे लेकर जयहिन्द के पास सैकड़ो फोन आ चुके है। और सभी फरियादी मंगलवार 21 मार्च, दोपहर 12 बजे, सेक्टर-6 बाग, राजीव गांधी स्टेडियम के सामने (रोहतक) जयहिन्द के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचेंगे अगर। मिली सूचना के मुताबिक जयहिन्द ने कहा अगर प्रशासन ने उनके घर पहुंचता है और समस्या का समाधान करता है तो प्रशासन प्रशन्सा के काबिल है वरना जल्द ही हम इन सबको लेकर पहले डीसी ऑफिस ओर बाद में मुख़्यमंत्री आवास पर जाएंगे।

error: Content is protected !!