गिरफ्त में आए आरोपियों से 04 देशी पिस्तौल, 383 बोतल अवैध शराब व नशीले पदार्थ सहित 40260 रुपए नगद बरामद

रोहतक,19 मार्च 2023 – रोहतक रेंज पुलिस द्वारा गत रात्रि विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ के उद्देश्य से 18/19 मार्च की रात को रोहतक रेंज के चारों जिलों रोहतक, भिवानी, झज्जर तथा चरखी दादरी में विशेष नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत रेंज के चारों जिलों में अलग अलग स्थानों पर विशेष नाका व गश्त पार्टियों को तैनात करके संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की जांच की गई। रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य के कुशल मार्गदर्शन में चलाये गए विशेष अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी रेंज के अलग अलग स्थानों पर असलाह व अन्य आवश्यक उपकरणों तथा रिफ्लेक्टिव जैकेट के साथ नाकों व गश्त पर तैनात रहे। रेंज के चारों जिलों में करीब 180 स्थानों को चिन्हित कर विशेष नाकाबन्दी की गई तथा अनेक स्थानों पर विशेष गश्त पार्टियों को तैनात किया गया। पीसीआर गाड़ियों व राइडर्स सहित विभिन्न गश्त पार्टियो को भी विशेष नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत उनके निर्धारित एरिया में तैनात किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा गश्त के दौरान व नाकों पर संदिग्ध व्यक्तियो तथा वाहनों की जांच की गई।

पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल आईपीएस के आदेशानुसार व पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज, रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य आईपीएस के दिशा निर्देश अनुसार नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत गत रात्रि को रोहतक रेंज के चारों जिलों में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों तथा बड़ी संख्या में वाहनों की जांच पड़ताल की गई। अभियान के तहत दुष्चरित्र व्यक्तियों तथा हिस्ट्रीशीटर आदि को भी चैक किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 25 से अधिक व्यक्तियों के उनकी पहचान को पुख्ता करने के उद्देश्य से पर्चे अजनबी काटे गए। गत रात्रि नाईट डोमिनेशन के तहत चलाये गये चैकिंग अभियान के दौरान रेंज के अलग अलग स्थानों पर करीब 4986 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 105 वाहनों के चालान करते हुए एक वाहन को इंपाउंड किया गया। अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने विभिन्न स्थानों से अलग-अलग मामलों में 53 आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की।

विशेष नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत रोहतक रेंज की पुलिस ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए 50 आपराधिक मामलों में 53 आरोपियों को काबू किया गया। 50 मामलों में रोहतक में 29, भिवानी में 11, झज्जर में 04 तथा चरखी दादरी में 09 आरोपियों को काबू किया गया। विभिन्न स्थानों से पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 04 देशी पिस्तौल व 04 जिंदा कारतूस तथा 60 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। अभियान के तहत पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब की 352 बोतल देशी व 31 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वहीं एक गाड़ी में बेरहमी से ठूंस ठूंस कर भरके ले जाई जा रही 80 भेड़ व बकरियों को मुक्त कराया गया। अलग-अलग मामलों में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 40260 रुपए नगद बरामद किए गए। विशेष नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए रोहतक रेंज पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए संबंधित इलाका के थाना में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए।