विभिन्न मामलों में 04 आरोपी काबू , चैकिंग के दौरान 1010 वाहनों की जांच 13 के चालान झज्जर, 19 मार्च 2023 – आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिये गत रात्रि को झज्जर पुलिस द्वारा विशेष नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत अलग अलग स्थानों पर विशेष नाका व गश्त पार्टियों को तैनात करके संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की जांच पड़ताल की गई। पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम आईपीएस के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चलाये गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी जिला के अलग अलग स्थानों पर असलाह व अन्य आवश्यक उपकरणों तथा रिफ्लेक्टिव जैकेट के साथ नाकों व गश्त पर तैनात रहे। पूरे जिला में विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर विशेष नाकाबन्दी की गई तथा अनेक स्थानों पर विशेष गश्त पार्टियों को तैनात किया गया। जिला की सभी पीसीआर व राइडर्स सहित विभिन्न गश्त पार्टियो को भी विशेष नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत उनके निर्धारित एरिया में तैनात किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा गश्त के दौरान व नाकों पर संदिग्ध व्यक्तियो तथा वाहनों की जांच की गई। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशान्त कुमार अग्रवाल आईपीएस के आदेशानुसार व पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य आईपीएस के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत गत रात्रि को जिला में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। नाइट डोमिनेशन के दौरान विभिन्न स्थानों पर मुस्तैदी से तैनात पुलिस की टीमों को पुलिस अधीक्षक महोदय झज्जर श्री वसीम अकरम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती भारती डबास द्वारा चैकिंग के दौरान जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने अनेक वाहनों की जांच करते हुए पुलिस टीमों को संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए। जिला के अलग-अलग स्थानों पर सतर्कता से तैनात पुलिस के जवानों द्वारा अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों तथा बड़ी संख्या में वाहनों की जांच की गई। अभियान के तहत दुष्चरित्र व्यक्तियों तथा हिस्ट्रीशीटर आदि को भी चैक किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 04 व्यक्तियों के उनकी पहचान को पुख्ता करने के उद्देश्य से पर्चे अजनबी बनाये गए। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा गत रात्रि नाईट डोमिनेशन के तहत चलाये गये चैकिंग अभियान के दौरान जिला के अलग अलग स्थानों पर 1010 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 12 वाहनों के चालान तथा एक वाहन को इंपाउंड किया गया। विशेष अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा विभिन्न मामलों में 04 आरोपियों को काबू किया गया। जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झज्जर श्रीमती भारती डबास ने बताया कि नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत चेकिंग के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों से चार आरोपियों को काबू किया गया। पुलिस की एक टीम ने एक आरोपी सूरज निवासी बेरी गेट झज्जर को अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ झज्जर शहर के एरिया से काबू किया। पुलिस की एक टीम ने एक आरोपी सुनील निवासी जहांगीरपुर को अवैध हथियार देसी पिस्तौल के साथ थाना बादली क्षेत्र से काबू किया गया। वहीं पुलिस की एक अन्य टीम ने एक आरोपी साहिल निवासी बॉम्बे वाली गली बहादुरगढ़ को अवैध हथियार देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस के साथ बहादुरगढ़ सिटी एरिया से काबू किया गया। अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित एरिया के थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। वहीं थाना सदर झज्जर की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गांव भदानी के एरिया में स्थित एक परचून की दुकान से अवैध रूप से शराब बेचते 10 बोतल देसी शराब के साथ काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी संदीप निवासी गांव सुर्खपुर के खिलाफ थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज करके नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई। Post navigation साइबर क्राइम के मामलों को जल्द सुलझाने तथा लोगों को जागरूक करने के निर्देश एसपी वसीम अकरम व बार एसोसिएशन झज्जर ने किया दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में फसे वकील को निकालने वाले जवानों को सम्मानित