एडीजीपी की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति का दिखा असर । मूर्ति मामलें में थाना शहर हांसी में इस संबंध में टकलू गेंग के पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी,अमानत मे खयानत, सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । धोखाधड़ी से नकली मूर्ति को असली बताकर रुपए ऐंठने के आरोप में एक को किया गिरफतार हांसी 18 मार्च । मनमोहन शर्मा हरियाणा में मूर्ति को तोड़कर पुलिस कमियों द्वारा उनके बिस्कुट बनाए जाने मामले में आजकल चर्चा शहर में जोरों से चल रही है । लोगों का कहना है कि इस मामले में दाल में काला ही नही बल्कि पूरी दाल ही काली है । एडीजीपी की दंगल के बाद इस मामले के आठ पुलिस कर्मी को निलिबंत कर दिया है और मामले की तहकर जाने की जरूरत है । हरियाणा सरकार को इस मामले की जांच उच्च अधिकारी से की जाए । आप पार्टी के नेता मनोज राठी ने भी कई सवाल उठाए हैं पुलिस प्रशासन पर है । आप पार्टी के सचिन जैन ने इस मूर्ति का दावा जैन मूर्ति बताई है और सरकार जैन समाज को दें । एडीजीपी ने पुलिस अधीक्षक को कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, आपराधिक मंशा और विभागीय कदाचार का प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिये– श्रीकांत जाधव भा.पु.से. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल ने हिसार मंडल का चार्ज संभालते ही मंडल पुलिस व मंडल के असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया था कि थानो मे भ्रष्टाचार, गाड़ियों में व खुले मे बार, अनैतिक व गैर कानूनी कार्य करने वालों सुधरो नहीं होगा प्रभावी वार । हिसार मंडल को अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त व भय मुक्त बनाने के लिये हिसार मंडल के पांचो जिलों में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी है । सूचना मिलते ही उसी रात गैर कानूनी कार्य करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई लगातार की जा रही है । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षक से मिली रिपोर्ट की समीक्षा की व इंचार्ज सीआईए हांसी-टू व अन्य स्टाफ के आचरण व कार्यशैली बारे मिली संदिग्ध रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए सीआईए इंचार्ज हांसी-टू सहित सात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया है । उन्होंने उक्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश पारित किये है। सीआईए हांसी –टू ने कुछ दिन पहले बस स्टैंड हांसी के पास से बिमलेश पुत्र रामदास, रामदास पुत्र दिनानाथ व रघविन्द्र पुत्र अमीनेस सभी वासी फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के कब्जे से धातु की मूर्ति बरामद की थी । उन्होंने उक्त मूर्ति दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 102 के तहत कब्जा पुलिस में दर्शाया था परन्तु उसे मालखाने मे जमा नहीं करवाया गया । उक्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने उक्त मेटल मूर्ति को हिसार के खजांची बाजार मे विवेक पाटील की ग्लाई की दुकान से मेल्ट करवाकर उसके बिस्किट बनवा लिये इस प्रकार का कार्य कर उक्त पुलिस अधिकारियों ने अपने आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, आपराधिक मंशा और विभागीय कदाचार का प्रदर्शन किया और खुद को नैतिक पतन और कदाचार के कार्य में लिप्त किया । उक्त निलंबित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की विभागीय जांच कुलदीप सिंह भापुसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवाना करेगे। एडीजीपी ने पुलिस अधीक्षक को लापरवाह व कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, आपराधिक मंशा और विभागीय कदाचार का प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये है थाना शहर हांसी में इस संबंध में टकलू गेंग के पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी,अमानत मे खयानत, सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कार-सरकार कार्य करते समय भूल वंस गलती के लिये क्षमा हो सकती परन्तु गलत नियत व जानबूझकर गलती करने वाले कोई अपेक्षा ना रखें । इस बात पर सभी विभागो के कर्मचारियों व मंडल के सभी नागरिकों को गौर फरमाना होगा। टकलू गैंग के खिलाफ धोखाधड़ी से नकली धातु की मूर्ति को असली बताकर टकलू काटने की नियत से आरोप में 5 के खिलाफ किया अभियोग अंकित । उधर शुकवार पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत के निर्देश पर आज विवेक पाटील वासी शनिवार पेठ माधवनगर महाराष्ट्र हाल पड़ाव चौक हिसार के बयान पर 5 आरोपियों के खिलाफ शहर थाना हांसी में अभियोग अंकित किया गया है । आरोपियों जिसमें आरोपी बबलू, बाबा रामदास ,विमलेश , सविंदर , राघवेंद्र , सभी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं । जिन्होंने विवेक पाटील के साथ में नकली धातु की मूर्ति को असली बताकर टकलू काटने की नियत से व झूठे केस में फंसाने के आरोप में शहर थाना हांसी में अभियोग अंकित किया गया है । शहर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बबलू वासी राजपुर नगला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई । जिसने विवेक पाटिल के साथ धोखाधड़ी करके नकली मूर्ति को असली बताकर रुपये लेकर दे दी और जान से मारने की धमकी दी थी । जिस को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है । रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जाएगी । बताया जाता है यूपी शाहजपुर गांव राजपुरा नांगल का युवक बबलू सिकन्दपुर ( भिवानी ) पटाखे की फैकट्री में कार्य करता था । वे पिछले दिसम्बर माह में दोस्त रामदास ने बताया कि उससे कही से मिली है देखने में अष्ट धातु लगती है । पुलिस का कहना है कि टटलू गैंग का हाथ है । इसी मामले में पुलिस एक अभियुक्त को गिरफतार किया Post navigation पैसा भरने के बावजूद कब्जा न मिलने के चलते व्यापारियों में रोष: पप्पू चुघ केवल पैकेज को देखकर बने रिश्ते लंबे नहीं चल सकते: संजय भुटानी