नई ऑटो मार्केट में बची 110 दुकानों के अलॉटमेंट को लेकर विधायक से मिले व्यापारीगण

हांसी ,6 मार्च । मनमोहन शर्मा

नई ऑटो मार्केट में बची करीब 110 दुकानों के अलॉटमेंट को लेकर पैसा भरवाने के बावजूद कब्जा न मिलने के चलते गांधी मार्केट के प्रधान पप्पू चुघ ने रोष प्रकट किया है। पप्पू चुघ ने बताया कि पिछले कई वर्षों से दुकानदार दुकानों का कब्जा लेने को लेकर हुडा कार्यालय के धक्के खा रहे है। यहां तक कि पैसा भरने के बावजूद उन्हें कब्जा नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते मिस्त्रियों में रोष व्याप्त है। इस मामले को लेकर पप्पू चुघ व्यापारियों के शिष्टमंडल के साथ विधायक विनोद भयाना से मिले। यहां व्यापारी वीरभान मल्होत्रा, पप्पू चुघ, जिले मिस्त्री, सुधीर, सतबीर, राजीव, दीपक, स्वीटी बब्बर, कुमार बलदेव आदि ने विधायक के समक्ष जल्द से जल्द उन्हें दुकानों का कब्जा दिलवाने की मांग की। जिस पर विधायक ने उन्हें जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।  

पप्पू चुघ ने बताया कि अब तक लगभग हर दुकानदार जिसे दुकान अलॉट की गई है, वह दो-दो किश्त भर चुका है जिसमे पहली किस्त 10 प्रतिशत व दूसरी किश्त 15 प्रतिशत के हिसाब से भरवाई। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि ज्यादातर दुकानदारों की किश्त 2019 में भरवाई जा चुकी है और अगर किसी दुकानदार ने किश्त एक दिन भी लेट भरी तो हुड्डा प्रशासन ने लूट मचाते हुए प्रति दिन के हिसाब से हजारों हजारों रुपया लेट फीस भी ली। परंतु लेट फीस लेने के बाद भी अभी तक सभी दुकानदारों को नक्शे अलॉट नहीं किए गए है और रसीद दिखाने के नाम पर लोगों की अलॉटमेंट रद्द करने की धमकी भी प्रशासन दे रहा है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द व्यापारियों को ऑटो मार्केट में दुकानों का कब्जा दिया जाए। 

error: Content is protected !!