हांसी । मनमोहन शर्मा

फागुन महीना शुरु होते ही श्याम प्रेमियों में खुशी की लहर के चलते भक्त चलें पडे खाटू धाम व रिगंस के डाक निशान यात्रा स्थानीय श्री श्याम मन्दिर के परिसर में शुरु हुई । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मित्र मण्डल के प्रधान जगदीश राय मित्तल ने की । यात्रा सफलता के लिए हवन – यज्ञ किया गया ।

इस मौके पर अग्रवाल विकास ट्रस्ट हरियाणा के प्रवक्ता व स्थानीय इंकाई के अध्यक्ष विनय जैन , गौरव जैन , सुरेन्द्र गर्ग खरड़िया , भगवत सिंगला, सतीश गोयल बबलू , सुनील मित्तल , मोहित , दीपक मित्तल , अनिल बंसल , अनिल गोयल , अमित बंसल , जसवंत प्रवीण मित्तल , भरत शर्मा , राजन मोर , भारत ढोलिया , सीता राम शर्मा, लक्ष्मी कान्त गर्ग उर्फ लिच्छु राहुल जैन , पुनीत जैन, अजय कम्बरी श्याम प्रेमी व महिलाए भी मौजूद थी ।

डाक श्री श्याम निशान यात्रा जीन्द रोड , विश्व कर्मा चौक , दिल्ली गेट , सदर बाजार , छाबड़ा चौक , बजरियां बाजार , किला बाजार , चौपटा से बड़सी गेट होती हुई तौशाम मार्ग से खाटू धाम के लिए रवाना हुई । श्याम प्रेमियों ने गुलाब के फूलों से डाक निशान यात्रा का भारी स्वागत् किया ।

श्री श्याम मित्र मण्डल के प्रधान जगदीश मित्तल ने बताया कि ये सभी डाक निशान 48 घंटे के अन्दर-अन्दर खाटू धाम पहुंच जायेंगे। इनमें से दो निशान रिंगस धाम में श्याम बाबा को अर्पित किए जाएंगे तथा दो निशान खाटू धाम में श्याम बाबा को अर्पित किए जाएंगे।

जगदीश मित्तल ने बताया कि 3 मार्च 2023 फाल्गुण शुक्ला एकादशी को श्री श्याम मन्दिर के सामने चै. देवी लाल मार्किट हांसी में श्री श्याम प्रभु का संकीर्तन किया जायेगा। फतेहबाद से आई हुई कलाकार किरण शाखिया बाबा का गुणगान करेंगी।