एनसीपी नेत्री सोनिया दूहन ने पत्र लिखकर मांगा मुलाकात का समय

हांसी 12 फरवरी । मनमोहन शर्मा

हरियाणा में महिला उत्पीडऩ की लगातार बढ़ रही घटनाओं के बीच राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया दूहन ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को एक पत्र लिखकर मुलाकात के लिए समय मांगा है। 

रविवार को लिखा पत्र मीडिया को जारी करते हुए सोनिया दूहन ने कहा कि राज्य की महिलाओं में असुरक्षा की भावना तेजी से बढ़ रही है। हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ एक महिला के उत्पीडऩ के आरोप में मामला दर्ज है। पुलिस द्वारा उनके विरूद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है।

यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि मुख्यमंत्री ने छह सप्ताह से अधिक समय से सार्वजनिक क्षेत्र में एक महिला कोच की शीलभंग करने के गंभीर आरोपों के बावजूद इस मंत्री को बर्खास्त करने से इनकार कर दिया है।

यह घटना राज्य का नाम खराब कर रही है और राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में गंभीर चिंता पैदा करती है, क्योंकि सरकार एक जघन्य अपराध के अपराधी की रक्षा कर रही है। सोनिया दूहन ने हरियाणा में पिछले समय के दौरान हुई घटनाओं का हवाला देते हुए राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा है। जिसके बाद वह राज्यपाल को ज्ञापन देकर महिला उत्पीडऩ का मुद्दा उठाएंगी।