केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुग्राम में अरावली ग्रीन वॉल कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक विश्व वानिकी दिवस पर भारत सरकार ने बनाया कार्यक्रम, गुरुग्राम में 25 मार्च को होगी कार्यक्रम की शुरुआत -गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिलों में हरियाली व पुराने तालाबों को विकसित करने पर होगा काम केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक में हुए शामिल गुरुग्राम, 16 मार्च। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर इस बार भारत सरकार द्वारा अरावली पर्वत श्रृंखला के क्षेत्र में हरियाली को प्रोत्साहन देने के लिए “अरावली ग्रीन वॉल” नामक कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ आगामी 25 मार्च को गुरुग्राम से होगा। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने आज शाम गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अरावली पर्वत श्रृंखला क्षेत्र में आने वाले जिलों नामत: गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक ली। केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक में शामिल हुए। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि दुनिया भर में वनों के महत्व और उनसे प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में समाज के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए हर वर्ष 21 मार्च को ‘विश्व वानिकी दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस बार वानिकी दिवस के अवसर पर अरावली पर्वत श्रृंखला के पुराने स्वरूप को वापस लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्यक्रम तैयार किया गया है। अरावली ग्रीन वॉल नामक कार्यक्रम से पर्वत श्रृंखला के क्षेत्र में हरियाली को प्रोत्साहन दिया जाएगा, इसके साथ ही क्षेत्र में 75 पुराने तालाबों को विकसित किया जाएगा। पहले चरण में अरावली पर्वत श्रृंखला वाले सभी जिलों में 5-5 तालाब विकसित बनाने का कार्य भी 25 मार्च से शुरू होगा। इन तालाबों के किनारे पौधे भी लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों को भी शामिल किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी समय-समय पर देशवासियों को वन एवं पर्वत श्रृंखला को संरक्षित करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। यह कार्य हम सभी की सामूहिक जिम्मेवारी भी है। उन्होंने कहा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी अरावली पर्वत श्रृंखला में हरियाली को प्रोत्साहन देने में रुचि रखते है। उन्होंने सम्बंधित जिलों के अधिकारियों से भी कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान गुरुग्राम की मुख्य वन संरक्षक वासवी त्यागी ने पीपीटी के जरिए अरावली पर्वत श्रृंखला के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर फॉरेस्ट एन्ड वाइल्ड लाइफ हरियाणा के एसीएस विनीत गर्ग, अतिरिक्त प्रधान वन संरक्षक हरियाणा विवेक सक्सेना, गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव, फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह, रेवाड़ी के डीसी अशोक गर्ग, नूंह के डीसी अजय कुमार व महेंद्रगढ़ के डीसी डा. जय कृष्ण आभीर के साथ भारत सरकार के पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में डीजी फॉरेस्ट सीपी गोयल, एडीजी विभाष रंजन व एसपी यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें। Post navigation भू माफियाओं से बचानी होगा अरावली को – राव इंद्रजीत जीयू में आयोजित दो दिवसीय ‘साइंस कॉन्क्लेव और एग्रो- टेक एक्सपो’ का हुआ सफलतापूर्वक समापन