उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के सभी बिजली संगठनों की हड़ताल के समर्थन में हरियाणा पॉवर इंजीनियर एसोसिएशन का हिसार में प्रदर्शन

हिसार, 16 मार्च – 2023 – आज ऑल इंडिया पॉवर इंजीनियर फेडरेशन के आह्वान पर हरियाणा पॉवर इंजीनियर एसोसिएशन ने आज विद्युत नगर हिसार में गेट मीटिंग कर उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के सभी बिजली संगठनों की 72 घण्टे की हड़ताल का समर्थन किया ।

गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए हरियाणा पॉवर इंजीनियर एसोसिएशन के राज्य प्रधान विजेंद्र लांबा ने बताया की उत्तर प्रदेश के बिजली अभियंता व कर्मियों द्वारा निजीकरण के विरोध में आंदोलन किया गया था व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 3 दिसंबर को लिखित में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया था की निजीकरण नहीं होगा व अन्य माँग पर भी सहमति बनी थी पर अब उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने ही लिखित समझौता ज्ञापन को मानने से मना कर दिया है जो की निंदनीय है जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश अभियंता 72 घंटे की हड़ताल करेंगे ।

हिसार जोन के अध्यक्ष आशीष मोदी ने बताया कि कर्नाटक सरकार ने अप्रैल 2022 से वहाँ के अभियंता व कर्मियों की वेतन वृद्धि रोकी हुई है जो की ग़लत है व जिस तरह से मुनाफ़े वाले बिजली क्षेत्रों को निजी घरानों को सौंपने की साजिश चल रही है उसके विरोध में यह निर्णायक संघर्ष का समय है।

गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए हरियाणा पॉवर इंजीनियर एसोसिएशन हिसार के सचिव हितेंद्र बजाज ने बताया की हरियाणा पॉवर इंजीनियर एसोसिएशन बिजली निगमों के निजीकरण का पुरज़ोर विरोध करती हैI

गेट मीटिंग में सैंकड़ों पॉवर इंजीनियर उपस्थित थे जिसमें की सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर रोहतास , कार्यकारी अभियंता राजकुमार, राजेश , विनीत , रवींद्र , अमनदीप व सहायक कार्यकारी अभियंता पंकज , सलाउदिन , दीपक , राकेश , आशीष , सुनील , विनोद , अमित , धीरज , हितेश, गौरव , प्राग, वीरेंद्र, बजरंग, दीपक, देशदीप, दीपेश व अन्य इंजीनियर साथी उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!