सीबीआई की याचिका पर होगी सुनवाई

गुडग़ांव, 15 मार्च (अशोक): निजी स्कूल की कक्षा दूसरी के छात्र प्रिंस की हत्या के मामले की सुनवाई आज वीरवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण सिंघल की अदालत में होगी। सीबीआई 2 फॉरेसिंक एक्सपर्ट की भी आज
गवाही कराएगी और साथ ही अदालत सीबीआई की उस याचिका पर भी सुनवाई करेगी कि आरोपी भोलू ने ईमेल के माध्यम से गूगल से कई जानकारियां एकत्रित की हंै। जिसके बारे में गूगल के अमेरिका स्थित प्रधान कार्यालय से सीबीआई ने जानकारी उपलब्ध की हैं।

इन जानकारियों को मामले से संबंधित सबूतों के रुप में प्रस्तुत करने की अनुमति अदालत से पिछली तारीख पर याचिका दायर कर मांगी थी। दोनों पक्षों के अधिवक्ता, आरोपी भोलू भी अदालत में मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2017 की 8 सितम्बर को जिले के एक निजी स्कूल के शौचालय में कक्षा दूसरी के छात्र की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आनन-फानन में स्कूल बस परिचालक अशोक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

जब परिजनों ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की प्रदेश सरकार से गुहार लगाई तो सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी थी। सीबीआई ने इसी स्कूल के कक्ष 11वीं के छात्र भोलू को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया था। भोलू की जमानत सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वीकृत कर ली गई है, वह इस समय जमानत पर है।

error: Content is protected !!