गुरुग्राम: 15 मार्च 2023 – आज दिनाँक 15.03.2023 को श्रीमती उपासना सिंह IPS, पुलिस उपायुक्त, साउथ गुरुग्राम की अध्यक्षता में पुलिस थाना सदर सोहना परिसर में दक्षिण जोन की पुलिस पब्लिक कॉर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में अपराधों की रोकथाम व अपराधों का मूल्यांकन करके उनके निवारण/रोकथाम, अपराधियों की पहचान, शहर में यातायात संचालन, कानून व्यवस्था एवंम शान्ति बनाए रखने के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करके हुए निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की गई:-

पुलिस आयुक्त महोदया पूर्व द्वारा मीटिंग में विचार सांझा करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा शुरू की गई स्मार्ट ई-बीट प्रणाली की जानकारी दी गई और बताया कि लोगों को आसानी से पुलिस सहायता उपलब्ध कराने व अपराधों/अपराधियों पर निरंतर नजर रखने के उद्देश्य से यह ई-बीट प्रणाली लागू की गई है।

इस दौरान बताया कि वाहन चोरी, चोरी व किसी भी प्रकार के अपराध घटित होने पर सूचना अविलम्ब पुलिस को दें।

सभी पदाधिकारियों को अधिक से अधिक CCTV कैमरे लगवाने के लिए कहा गया, ताकि आपराधिक गतिविधियां करने वाले लोगों को काबू करने में सहायता मिल सके।

पदाधिकारियों/सदस्यों व पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए ग्रुप में नियमित रूप से जानकारी व सूचनाएं आदान प्रदान करने के भी दिशा-निर्देश दिए गए।

कुछ सदस्यों ने कहा कि सुबह व स्कूलों की छुट्टी होने के समय स्कूल बसों से यातायात व स्वयं स्कूल बसें भी प्रभावित होती है। उपायुक्त महोदया ने स्कूल बसों के कारण प्रभावित होने वाले स्थानों को चिन्हित करके उन स्थानों पर यातायात का संचालन सुचारू से कराने के भी निर्देश दिए गए। उपस्थित लोगों के आग्रह पर स्कूलों की छुट्टियां होने पर सोहना एलिवेटेड रोड़ पर पुलिसबल तैनात करके व गलत साईड (wrong side) आने-जाने वाले वाहनों को रोकने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त कमेटी के लोगों के अनुरोध पर सोहना रोड पर स्थित यूनिवर्सिटी के पास PCR/Rider लगाने के निर्देश दिए।

पुलिस उपायुक्त महोदया ने मीटिंग में उपस्थित सदस्यों को साईबर अपराधों की रोकथाम करने के उपायों के बारे में बताया व अनुरोध किया कि वे सभी लोगों को साईबर अपराधों की जानकारी देकर उन्हें इन अपराधों से बचने के उपाय बताकर अवश्य जागरूक करें।

इस मीटिंग में ACP श्री संजीव बल्हारा , ACP श्री नवीन संधू, थाना प्रबंधक सोहना सदर व सिटी के अतिरिक्त कॉर्डिनेशन कमेटी के पदाधिकारी/सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!