जान से मारने की नीयत से फायर करने के मामले में दो आरोपी काबू

वारदात में इस्तेमाल किए गए देशी कट्टा व मोटरसाइकिल बरामद

झज्जर – अनाज मंडी झज्जर के नजदीक जान से मार नियत से एक व्यक्ति पर फायर करने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। थाना शहर झज्जर की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमला करने के उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया है। गिरफ्त में आये आरोपियों द्वारा आपसी विवाद की रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना की एक टीम ने अनाज मंडी झज्जर निवासी एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि चांद सिंह निवासी गांव बोडिया हाल अनाज मंडी झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि अनाज मंडी में अपनी दुकान के ऊपर वह अपने बच्चों सहित रहता है। वह 5 मार्च 2023 को अनाज मंडी झज्जर के नजदीक एक नर्सिंग होम गुड़गांव रोड के पास से पैदल-पैदल अपनी मंडी वाली दुकान पर आ रहा था। अचानक पीछे से किसी लड़के ने मेरी गर्दन पर पिस्तौल लगाया और दो बार कट कट की आवाज सुनाई दी। उसने पीछे मुड़कर देखा तो उसके हाथ में पिस्तौल थी। जब उसने उसे पकड़ने की कोशिश की तो एक मोटरसाइकिल आई जिस पर एक आदमी मुंह तथा सिर पर कपड़ा बांधे हुआ था। वह उस लड़के को अपनी बाइक पर बैठाकर गुड़गांव रोड की तरफ भाग गया। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा-निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को काबू किया गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार व गौतम कुमार की टीम द्वारा उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबु किया गया। गिरफ्त में आए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त वारदात बारे खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान कर्मवीर उर्फ मक्कड़ व राहुल उर्फ मोनू दोनों निवासी शास्त्री नगर रोहतक के तौर पर की गई। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से वारदात में उपयोग की गई मोटरसाइकिल तथा अवैध हथियार देशी पिस्तौल बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार एक आरोपी कर्मवीर उर्फ मक्कड़ को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। माननीय अदालत से एक आरोपी राहुल को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!