भारत सारथी/कौशिक

नारनौल। फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक के पैतृक गांव धनौंदा में आज ग्रामीणों ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने सरकार से सतीश कौशिक को भारत रत्न देने की मांग की।

जिला महेंद्रगढ़ का गांव धनौंदा फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक का पैतृक गांव है। सतीश कौशिक की मौत के बाद गांव व क्षेत्र में शोक की लहर है। आज उनके पैतृक गांव में ग्रामीणों व क्षेत्र वासियों द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सतीश कौशिक की जीवन यात्रा के बारे में बताया गया और कहा कि सतीश कौशिक ने एक छोटे से गांव से निकलकर फिल्मी दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल किया और अपने गांव व प्रदेश का नाम रोशन किया। इसको लेकर प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक मेमोरियल ट्रस्ट का गठन किया गया। ताकि उनकी यादों को संजोया जा सके और क्षेत्र में उनके द्वारा शुरू किए गए कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके। समाज व फिल्म क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए सरकार से उन्हें भारत रत्न देने की भी मांग की गई।

श्रद्धांजलि सभा में आसपास के सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि भेंट की। सभा में वेद, रामायण व गीता का पाठ किया गया। श्रद्धांजलि सभा में सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पारित किए गए। प्रथम प्रस्ताव में सतीश कौशिक को राष्ट्र गौरव बताते हुए केंद्र सरकार से उन्हें भारत रत्न अवार्ड देने की मांग की गई,दूसरे प्रस्ताव में दिवंगत अभिनेता की याद में सतीश कौशिक मेमोरियल ट्रस्ट बनाने का निर्णय लिया गया। तीसरे प्रस्ताव में शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रभु से मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। अंत में 2 मिनट का मौन रखा गया।

श्रद्धांजलि सभा में सतीश कौशिक के चचेरे भाई सुभाष कौशिक, जिला पार्षद अजीत सिंह तंवर, सूबेदार सूरत सिंह तंवर, ठाकुर राजेंद्र सिंह नंबरदार, किशनपाल सिंह हेड मास्टर, सूरत सिंह कप्तान, मदन सिंह सरपंच प्रतिनिधि, थानेदार वीर सिंह, ठाकुर पितांबर सिंह, बृहस्पति शास्त्री, पूर्ण सिंह इंस्पेक्टर, कैलाश सेठ, चेयरमैन भाग सिंह, भगवत दयाल सरपंच, प्रवीण स्वामी, ठाकुर घनश्याम सिंह, सतपाल थानेदार, शिवकुमार स्वामी, विक्रम सिंह पंच, सुनील कौशिक, रवि कौशिक, वीरपाल सिंह, कृपाल सिंह, नवीन स्वामी, मदनसिंह तंवर, सुशील कौशिक, मास्टर प्रह्लाद सिंह, भागीरथ सिंह, जगदीश, उत्तम शर्मा, गरिमा शर्मा, सुनील शास्त्री, ईश्वर दहिया, रामवीर सिंह, करतार सिंह, मैनपाल, मास्टर श्यामलाल, सदानंद, शिवकरण दहिया ने भी विचार व्यक्त किए और दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आसपास के गांवों के अनेक ग्रामीण और सतीश कौशिक के प्रशंसक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!