-कमलेश भारतीय

वैसे तो कहते हैं भजन में
जग में सुंदर हैं दो नाम
चाहे कृष्ण कहो या राम
सियाराम , राधेश्याम !

इधर देश व प्रदेश में दो ही शब्द छाये हुए हैं -ईटेंडरिंग और मनी लांड्रिंग! हरियाणा में पिछले दो माह से ईटेंडरिग का मुद्दा बुरी तरह चर्चा में है , सुर्खियों में है ! हरियाणा में पिछले दो माह से ईटेंडरिग के मुद्दे ने सरकार को परेशान कर रखा है । नवनिर्वाचित सरपंचों पर लाठीचार्ज भी हुआ और इनके बारे में न जाने पंचायत मंत्री ने क्या क्या कहा ! यह भी कह दिया कि काम नहीं करोगे तो रिकाॅल करवा देंगे ! बताइए न विधायक की रिकॉल और न ही सांसदों को रिकाॅल करने की बात की जा रही है लेकिन सारी मार इस छोटी सरकार पर ही की जा रही है । क्यों ? पंचकूला में प्रदर्शनकारी सरपंचों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया । यह क्या नवनिर्वाचित सरपंचों का सम्मान था ? क्या सरपंचों के लिये यही तोहफे था सरकार के पास ? अब कल दिन भर विचार विमर्श के बाद और पांच पांच बार सरपंचों से बातचीत के बाद कोई हल नहीं निकला । सरपंचों को सीएम का ऑफर जंचा नहीं । न ईटेंडरिंग को छोड़ रही है सरकार और न ही रिकाॅल को ! फिर बातचीत कैसी ? यह सरपंचों का कहना है ! सरपंच बीस लाख की पावर लेने को भी राजी नहीं हुए । इस मुई ईटेंडरिंग ने तो अमित शाह की रैली खराब कर दी थी ! मौसम का तो नाम नाम ही था !

दूसरी ओर देश में मनी लांड्रिंग भी कमाल किये जा रही है । दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले सीबीआई ने धरा और अब मनी लांड्रिंग ने ! इधर से निकले उधर फंसे ! पहले सीबीआई ने होली खराब की , अब मनी लांड्रिंग शायद बैशाखी पर भंगड़ा भी न करने दे ! कितने कितने अफसाने हैं , किस्से हैं । मनीष ही क्यों अब बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के यहां भी ईडी पहुंच गयी है ! वैसे तो सोनिया गांधी भी इससे बच नहीं पाईं । तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी कविता ईडी की पूछताछ से पहले ही भूख हड़ताल पर बैठ गयी हैं । इस तरह ईडी यत्र तत्र और सर्वत्र अपना प्रभाव बढ़ाती जा रही है ।

चलिये फिर बोलिये
जग में सुंदर हैं दो नाम
नहीं नहीं
देश में सुन्दर हैं दो नाम
ईडी और मनी लांड्रिंग !
-पूर्व उपाध्यक्ष, हरियाणा ग्रंथ अकादमी । 9416047075

error: Content is protected !!