भारत सारथी रेवाड़ी। शहर में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हेरोइन बरामद की है। इसे बेचने के लिए तीनों आरोपी नारनौल जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान महेन्द्रगढ जिले के गांव नीरपुर निवासी हिमांशु उर्फ भांजा, नारनौल शहर के मोहल्ला मिश्रवाड़ा निवासी तनुज शर्मा, झज्जर जिले के गांव भापड़ोदा निवासी तरुण के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंचार्ज बलवंत सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार में सवार हिमांशु उर्फ भांजा नाम का शख्स अपने साथियों के साथ हेरोइन खरीदकर नारनौल लेकर जा रहा है। इसके बाद टीम ने नाकाबंदी कर दी। इस दौरान गाड़ी आती देख टीम ने उसे रूकवा लिया। गाड़ी में तीन लोग बैठे हुए थे। पुलिस ने तीनों को गाड़ी से नीचे उतारा और तुरंत इसकी सूचना ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ संदीप कुमार को दी। सूचना के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में तीनों की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 ग्राम 56 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है। Post navigation बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का राग अलापकर ही महिला सम्मान व अस्मिता की रक्षा नही हो सकती : विद्रोही जनस्वास्थ्य मंत्री के पैर उखाड़ने की तैयारी में पूर्व जनस्वास्थ्य मंत्री