देश व समाज हित के लिए की गई प्रार्थना

भारत सारथी/कौशिक

नारनौल। श्री गौड़ ब्राह्मण सभा नारनौल में होली मिलन समारोह रविवार सांय को मनाया गया। सभा के प्रधान व वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश मेहता ने बताया कि होली मिलन समारोह का आयोजन 3 से 5 बजे तक किया गया। सर्वप्रथम भगवान परशुराम की बंदना की गई और उनके श्री चरणों में अबीर गुलाल अर्पित किया गया।

कार्यकारिणी सदस्य विजय गोस्वामी ने बताया की सभा भवन में फागोत्सव को लेकर भजन आदि का गायन किया गया। कार्यक्रम के अंत में भगवान परशुराम जी की आरती का गायन करके सर्व समाज और पूरे देश के हित के लिए कामना की गई।

सभी विप्र बंधुओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशियों का इजहार किया। सभा भवन में पधारे सभी विप्र जनों का अल्पाहार तथा ठंडाई पिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंडित सुरेंद्र बोहरा ने संस्था को इनवर्टर बैटरी तथा अधिवक्ता शिवकुमार ने क्यूरोफाई वाटर सिस्टम देने की घोषणा की।

इस अवसर पर संस्था के सचिव कृष्ण शर्मा ठेकेदार, कार्यकारिणी सदस्य एवं अधिवक्ता अर्जुन लाल शर्मा, किशन लाल पूजा हॉस्पिटल, आचार्य देवदत्त शास्त्री, बनवारी लाल, अधिवक्ता केके शर्मा, मनीष वशिष्ठ, मदन लाल शर्मा, रामनिवास शर्मा, श्यामसुंदर गोस्वामी विजय शांडिल्य, रवि दत्त शर्मा, कमल कांत शर्मा, शिव शर्मा, सुरेंद्र बोहरा, दीपेन्द्र गौड़, भीम शर्मा राकेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र झिमिरिया, विजय गोस्वामी, सुरेश शर्मा कांवी वाले, पंडित कांति निर्मल, बजरंग शास्त्री, दया किशन शांडिल्य, पुनीत भारद्वाज, डिंपल चौबे, खेमचंद शर्मा व मन्मथ गोस्वामी सहित अनेक विप्र जन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!