3200 अस्थायी व् गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने का सरकारी फरमान जारी
60000 लोगो की जाएँगी नौकरिया
5 लाख बच्चो का भविष्य हो जायेगा खराब

रौनक शर्मा

रोहतक:- प्रदेश भर के लगभग 3200 अस्थायी व् गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए सरकार ने तालाबंदी का फरमान जारी किया है , सरकार ने आदेश जारी कर कहा है की सभी स्कूलों को 31 मार्च से पहले बंद कर दिया जायेगा .

नोटिस जारी होने के बाद अस्थायी व गैर मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन ने समाजसेवी नवीन जयहिन्द से उनके स्कूल बचाने की गुहार लगायी है

जयहिन्द से मिल के एसोसिएशन के पदाधिकारियों व रोहतक के स्कूल संचालको ने उनसे उम्मीद जताई है की अब केवल जयहिन्द ही उन्हें न्याय दिला सकते है .

नवीन जयहिन्द ने स्कूल संचालको को मदद का आश्वासन देते हुए कहा है की वो पूरी कोशिश करेंगे की स्कूलों को बंद होने से बचाया जा सके . सरकार द्वारा जारी चुनावी घोषणा पत्र को दिखा कर जयहिन्द ने कहा की जब सरकार को वोट चाहिए थे तो अपने मेनिफेस्टो में साफ़ साफ़ ये अंकित किया की अस्थायी व गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को जल्द से जल्द मान्यता दी जाएगी लेकिन सरकार बनने के बाद सरकार अपने दावे से मुकर गयी

जयहिन्द ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा की वो 5 लाख बच्चो के भविष्य को खराब नहीं होने देंगे साथ ही जयहिन्द ने ये भी चेताया की एक तरफ तो सरकार रोजगार को बढ़ावा देंगे का ढोंग रचती है और दूसरी तरफ सरकार इन स्कूलों में कार्यरत 60 हजार से अधिक नौकरीपेशा लोगो को बेरोजगार करने के पीछे तुली है .

जयहिन्द ने कहा की रविवार को प्रदेश भर के अस्थायी व् गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालको के साथ बैठक की जाएगी और आगे की रणनीति तय होगी वहीं अस्थायी व गैर मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन ने कहा की प्रदेश भर के स्कूल अब नवीन जयहिन्द के नेतृत्व में ही सरकार के खिलाफ आंदोलन बुलंद करेंगे .

इस मोके पर सुमित चावला, प्रदीप धीमान, इंद्रजीत चौधरी, शिवम तनेजा, राजेंद्र भारद्वाज, मुकेश चांदी, जयदेव शर्मा, राकेश शर्मा नरेश, मदनलाल, अमित बुधवार, सुरेंद्र किराड, राकेश ,भागवत स्वरूप हाजिर रहे

error: Content is protected !!