गुरुग्राम : एसजीटी यूनिवर्सिटी के अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर के द्वारा ‘सरकारी एमएसएमई योजनाएँ और आईपीआर का परिचय’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कार्य-क्षमता को किस तरह बढ़ाया जाए, इस बात पर आधारित थी। कार्यशाला के मुख्य वक्ता एमएसएमई भारत सरकार के सहायक निदेशक सतीश कुमार थे। कार्यशाला में अपने संबोधन के दौरान सतीश कुमार ने एमएसएमई यानी भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के विविध पहलुओं को विस्तार से बताया। उन्होंने एमएसएमई से जुड़े स्टार्टअप्स और सूक्ष्म उद्यमों के बारे में सरल शब्दों में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रेशन की प्रकिया को भी समझाया। कार्यशाला में अपने संबोधन के दौरान सतीश कुमार ने पेटेंट के महत्त्व तथा उसके डिजाइन के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कॉपीराइट और पेटेंट के साथ ही जीआई टैग (भौगोलिक संकेत) की भूमिका के बारे में भी बताया। कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए यह सत्र काफी ज्ञानवर्धक तथा जानकारीपरक रहा। प्रतिभागियों ने सत्र के अंत में सवाल पूछे जिनका समाधान मुख्य वक्ता सतीश कुमार ने किया। Post navigation दुआओं से बड़ी नहीं है कोई ताकत – बीके आशा एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक की तैयारियां पूरी