चंडीगढ़, 26 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने करनाल प्रवास के दौरान रविवार को पश्चिमी यमुना नहर काछवा पुल के नजदीक पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया। बता दें कि यह पार्क 3.10 एकड़ में बनाया गया है तथा इस पर 2.40 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस पार्क के बनने से गांधी नगर, सैदपुरा, पाल नगर, शांति नगर, जरीफा फार्म, प्रेम नगर, राम नगर में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए कूड़ा कचरा डाले जाने वाली 3.10 एकड़ भूमि पर पार्क बनाकर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के किनारे प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए विशेष सुविधाएं दी गई हैं। गौरतलब है कि इस पार्क का निर्माण मुख्यमंत्री की प्रेरणा से हुआ था। पार्क में सैर करने के लिए फुटपाथ का निर्माण किया गया है। बकेट फाउंनटेन, रात्रि के समय सैर करने के लिए लाईटों का प्रबंध, फूलों के दो पोखर, पिकनिक के लिए मैदान, मल्टी जिम की व्यवस्था है। Post navigation गुरुग्राम में जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियाँ अंतिम चरण में 27 फरवरी चंद्रशेखर आजाद पुण्यतिथि विशेष………. मेरा नाम हैं आजाद : चंद्रशेखर