चण्डीगढ, 26 फरवरी-  हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चपरासी की भर्ती से संबंधित सूची की खबर को झूठा एवं फर्जी बताया है, साथ ही यह भी कहा है कि ऐसी झूठी सूचना फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ निगम द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

निगम द्वारा यहां जारी बयान में कहा गया है कि एचकेआरएनएल के नाम से चपरासी की भर्ती की एक सूची विभिन्न सोशल मीडिया चैनलों जैसे कि (वाटसअप, यूट्यूब, फेसबुक इत्यादि) पर वायरल हो रही है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड ने इस मेरिट लिस्ट की जांच की, तो यह पूरी तरह से फर्जी और झूठी पाई गई। उन्होंने आशंका जताई कि समय-समय पर वेबसाइटों और समाचार पत्रों में प्रकाशित निगम के विज्ञापनों के साथ छेड़छाड़ करके यह गलत कथित अधिसूचना जारी की गई लगती है। उन्होंने बताया कि निगम की भर्तियां हरियाणा सरकार द्वारा तय की गई डिप्लॉयमेंट ऑफ कॉन्ट्रेक्चुअल पर्सन्स पॉलिसी-2022 दिनांक 30.06.2022 के तहत पूरी तरह से पारदर्शी तरीके द्वारा की जाती हैं, इसका उल्लेख सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जो भर्तियां अभी तक उक्त निगम द्वारा की गई हैं, उनकी अधिसूचना पहले ही चयनित युवाओं को दी जा चुकी है।

उन्होंने स्पष्टï किया कि एचकेआरएनएल के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चपरासी की भर्ती से संबंधित इस झूठी लिस्ट से निगम का कोई लेना-देना नहीं है और इस तरह की झूठी अधिसूचना जारी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!