कांग्रेस और बीजेपी के पूर्व कार्यकर्ताओं समेत सैंकड़ों हुए आम आदमी पार्टी में शामिल
भगाना और सातरोड गांव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता
हरियाणा में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है आम आदमी पार्टी : डॉ. सुशील गुप्ता

हिसार, 25 फरवरी – आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता की मौजूदगी में शनिवार को जेजेपी जिला सचिव कंवल सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इनके साथ दूसरे कार्यकर्मों में जिला के इनेलो, बीजेपी के पूर्व पदाधिकारी समेत सैंकड़ों की संख्या में उनके समर्थक आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा के बदलाव और व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है। इस कड़ी में भगाना गांव के पूर्व सरपंच शक्ति सिंह भगाना अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। वे इससे पहले बीजेपी और इनेलो किसान सेल में जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं गांव सातरोड में आयोजित दूसरे कार्यक्रम कार्यक्रम में बंटी सैनी पूर्व जिला महासचिव बीसी सेल कांग्रेस अपने समर्थक राजेश नागर, सतीश सोनू दहिया, बबलू सरकार, राकेश सैनी, नरेश सैनी, रामभगत, पप्पू, गुरनाम और सुलू सैनी के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी गुजरात और पंजाब से दुगनी ताकत से चुनाव लड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की भ्रष्टाचार और बेईमानी की राजनीति के विरुद्ध जगाई अलख का प्रसार पूरे देश में किया जा रहा है। अब हरियाणा की जनता भी बदलाव चाहती है। आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा, बेहतर शिक्षा और मुफ्त मूलभूत सुविधाएं देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है।

तलवंडी राणा गांव में धरने पर समर्थन देने पहुंचे आप प्रभारी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी आम राज्यसभा डॉ. सुशील गुप्ता शनिवार को गांव तलवंडी राणा में धरनास्थल पर समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों की आवाज को राज्यसभा तक ले जाने का काम किया जायेगा। एयरपोर्ट की वजह से गांव का रास्ता बंद करने से गांव की बहन बेटियों को 35 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है। आम आदमी पार्टी इस संघर्ष में सभी गांव वालों के साथ है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को स्थानीय विधायक पर दबाव बनाना चाहिए, अगर विधायक सरकार पर दबाव बनाएंगे तो रातों रात रास्ता बन जायेगा। इस मौके पर लक्ष्य गर्ग, सुभाष कुंडू, संजय सतरोडिया, दलबीर किरमारा, वीरेंद्र नरवाल, सचिन जैन, संजय बूरा, वीरेंद्र शर्मा और डॉ. शक्ति बेनीवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

error: Content is protected !!