– टीमों ने 61 उल्लंघनकर्ताओं पर लगाया 34000 रूपए का जुर्माना, 180 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक किया जब्त

– मिक्स कचरा उठाने वाले तथा अवैध मलबा डंपिंग वाले 4 वाहनों को किया गया इंपाऊंड, 15 हजार रूपए का लगाया जुर्माना

गुरूग्राम, 16 फरवरी। प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने वालों तथा ठोस कचरा प्रबंधन नियम की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत निगम की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में नियमानुसार चालान कर रही हैं तथा नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों को इंपाऊंड भी किया जा रहा है।

वीरवार को नगर निगम गुरूग्राम की टीम ने क्षेत्र में निरीक्षण करते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने वाले 61 उल्लंघनकर्ताओं का चालान करते हुए 34000 रूपए का जुर्माना लगाया। टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में 180 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक को भी जब्त करने की कार्रवाई की। इसके साथ ही मिक्स कचरा उठान के मामले में भी 15000 रूपए के चालान टीम द्वारा किए गए हैं तथा कचरा उठाने वाली 2 गाडिय़ों को इंपाऊंड किया है। इसके अलावा, अवैध रूप से कचरा एवं मलबा डंपिंग करने वाले 2 वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई टीम द्वारा की गई है। टीम में सफाई निरीक्षक दीपक डागर, गौरव कुमार, अमन कुमार, बलजीत कुमार, हरीश शर्मा व जितेन्द्र शामिल हैं।

error: Content is protected !!