एन एच 152 डी पर कट की ग्रामीणों की मांग को बताया जाएज कार्रवाई के निर्देश

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने मंगलवार को लोक निर्माण विश्राम गए नारनौल में उपायुक्त डॉ जय कृष्ण अभी और एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गौतम के साथ बैठक की। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर जाट गुवाना दुबलाना कट के संबंध में चर्चा की गई।

मंत्री ओमप्रकाश यादव ने उपायुक्त डॉ जय कृष्ण आभीर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गौतम को जल्द से जल्द जाट गुवाना दुबलाना कट का प्रपोजल बनाकर एनएचएआई को भेजने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी पर जाट गुवाना दुबलाना के पास वाहनों के उतरने चढ़ने के लिए कट की यह ग्रामीणों की जायज मांग है। इसे जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए ताकि ग्रामीणों को समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होंने नक्शे में कट लगाने वाली जगह के बारे में भी जानकारी ली।

याद रहे कि नेशनल हाईवे नंबर 152डी पर कट लगाने की मांग को लेकर 29 दिनों तक आने गांव के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था। जिसके पास मंत्री ओमप्रकाश यादव ने आश्वासन दिया था कि इस पर जल्द से जल्द कट लगाने की कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद ही ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया था।

error: Content is protected !!