– धरने को विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों सहित अनेक खापों ने दिया समर्थन
– धरने पर पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष को ग्रामीणों की दो टूक स्थायी मार्ग निर्माण के लिए तुरंत मुख्यमंत्री से बात करें
– कैप्टन भूपेंद्र के समक्ष उठाई मांग ग्रामीणों को एक बार परेशानी से बचाने के लिए सती माता मंदिर के आगे से होकर गुजरने वाले पुराने पैतृक मार्ग को विकल्प के तौर पर खोला जाए

हिसार 13 फरवरी : आज तलवंडी राणा गांव में तलवंडी राणा बाईपास पर सातवें दिन बरवाला रोड बचाओ संघर्ष समिति का धरना समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश कोहली एडवोकेट की अध्यक्षता में शांतिपूर्वक ढंग से जारी रहा। आज के धरने पर भारी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने भी भागीदारी निभाई। खास बात यह रही कि धरने पर पहुंची महिलाएं हाथों में काले झंडे लेकर व काले कपड़े पहनकर पहुंची और गीत गाकर भी सरकार के प्रति रोष जताया। इसके अलावा मुख्य रूप से सभी ग्राम वासियों ने काले कपड़े पहन कर धरना स्थल पर काले झंडे लहराकर सरकार के प्रति अपना रोष जताया। धरने पर विशेष रूप से विभिन्न खापों के अलावा अनेक सामाजिक, राजनीतिक संगठनों ने पहुंचकर समर्थन किया। पूरे दिन धरने पर आसपास के गांव व अनेक प्रमुख लोगों के आने-जाने का तांता लगा रहा।

भाजपा के हिसार के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह भी धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन देने लगे कि वे उनकी मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। जिस पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश कोहली एडवोकेट ने कहा कि उन्हें बात करनी है तो आज और अभी करें। भाजपा जिला अध्यक्ष ने ग्रामीणों से एक दिन का समय मांगा।

एडवोकेट ओ.पी. कोहली ने भाजपा जिला अध्यक्ष कै. भूपेन्द्र सिंह को बताया कि एयरपोर्ट का वैकल्पिक मार्ग बंद होते ही ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनके बच्चे जो शिक्षा के लिए मात्र 8 किलोमीटर का सफर तय करके शहर पहुंच जाते थे वे अब 30 किलोमीटर का सफर करने को मजबूर हैं और न ही इस नए रूट से स्कूल कॉलेज व काम पर जाने वाले लोगों के लिए यातायात की कोई व्यवस्था है। कोहली ने चेतावनी देते हुए कहा कि ग्रामीणों ने फैसला कर लिया है कि वे रोड तो हम लेकर ही रहेंगे चाहे इसके लिए हमें आंदोलन को किसी हद तक ले जाना पड़े। उससे पहले अगर आप हमारी मदद ही करना चाहते हैं तो हमारा पुराना पैतृक रास्ता जो सती माता मंदिर के आगे से होकर निकलता है सबसे पहले उसे खोलकर हमें दिया जाए फिर हमारी जो स्थायी सडक़ की मांग है उसे शुरू किया जाए। कैप्टन भूपेंद्र ने इसके लिए एक दिन का समय मांगा और मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा करने की बात कही।

धरने को भयाण खाप व पूनिया खाप ने अपना पूर्ण समर्थन धरने दिया। खेदड़ गांव की ओर से कलीराम के माध्यम से पांच गांवों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया। धरने को समर्थन देने पहुंचे पूर्व चेयरमैन जिला परिषद राजेंद्र सूरा ने कहा कि हम हिसार से बरवाला रोड तक के सभी गांव एक हैं। यदि ग्रामीणों को जल्द ही स्थायी रास्ता नहीं दिया जाता तो इस धरने को आंदोलन का रूप देने का काम करेंगे। आंदोलन का समर्थन देने पहुंचे बरवाला के पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने वादा किया कि जब तक ग्रामीणों को रोड नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस पार्टी और हम आपके साथ तन, मन और तन के साथ आंदोलन के लिए तैयार रहेंगे।

इनेलो पार्टी से उमेद लोहान और जिला अध्यक्ष सतबीर सिसाय ने भी इनेलो पार्टी की ओर से धरने को पूर्ण समर्थन दिया। नरवाना से बाबा संतोख सिंह सोढ़ी पंवार राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वजातीय परमार-पंवार समाज ने समर्थन दिया। आज धरने पर हिसार जिले की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अपने साथियों के साथ धरने पर समर्थन देने पहुंचे और कहा कि सरकार को ग्रामीणों की जायज मांग को पहले मानना चाहिए था और स्थायी सडक़ मार्ग बनाना चाहिए था।

इस मौके पर पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, पूर्व चेयरमैन जिला परिषद राजेंद्र सूरा, कलीराम खेदड़ इनेलो हलका प्रधान, पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र गंगवा, बाबा संतोष सिंह पंवार, भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टेन भूपेंद्र सिंह, सीमा गैबीपुर पूर्व भाजपा उकलाना प्रत्याशी, पूर्व चेयरमैन हरपाल बूरा, रामनिवास फौजी अध्यक्ष जिला बचाओ हांसी समिति, प्रदीप कोहली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेसी नेता धर्मवीर गोयत, बार एसोसिएशन प्रधान बंसीलाल गोदारा, साधुराम मिर्जापुर, राजेंद्र बिचपड़ी आरएसएस संघ, सुनील रावत जजपा हलका अध्यक्ष बरवाला,  सरपंच प्रतिनिधि रसिराम मोलिया, ओमप्रकाश नैन, ढोला जेवरा बीकेयू प्रधान,  राज सिंह भयान सरसोद, राजेंद्र बिछपपड़ी प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय संघ, राजेंद्र मणकश बीडीसी मेम्बर तलवंडी, रामनिवास फौजी हाँसी, सतबीर सिसाय जिला प्रधान इनेलो, अशोक कड़वासरा युवा प्रदेश अध्यक्ष इनेलो, सुशील भड़ाना, राजवीर खटाना खजांची बार एसो हिसार, सुमन हुडा महिला प्रदेश अध्यक्ष, महेन्द्र पारता भारतीय किसान यूनियन, शकुंतला जाखड़ जनवादी महिला समिति, दिनेश सिवाच जिला सचिव माकपा, पुनिया खाप से वजीर पुनिया, राजेंद्र पोसवाल, मा सूबे सिंह सिराधना तलवंडी राणा प्रधान गुर्जर सभा  सहित हजारों की संख्या में लोग धरने पर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!