कहा – मोदी खट्टर दुष्यंत तीनों गुरु चेलों की जोड़ी हैं झूठों के सरदार, जिन्होंने मनरेगा का बजट ₹30,000 करोड़, खाद्य सब्सिडी का बजट ₹90,000 करोड़, फसल भंडारण का बजट ₹90,000 करोड़ काट दिया।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य दिलबाग ढांडा द्वारा आयोजित किसान मजदूर बचाओ रैली में बत्तौर मुख्यातिथि पहुंचे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला

नारनौंद, 12 फरवरी 2023 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री खट्टर पर जोड़ी को देश के इतिहास में सबसे बड़े किसान विरोधी क़रार दिया है। यहां नारनौंद की अनाज मण्डी में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य दिलबाग ढांडा द्वारा आयोजित किसान मजदूर बचाओ रैली में उमड़ी भारी भीड़ के बीच सुरजेवाला ने खट्टर और मोदी सरकार को गुरु चेले की जोड़ी व झूठों का सरदार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज पूरे हरियाण प्रांत और पूरे देश के अंदर पीठ और पेट एक करके मिट्टी से सोना पैदा करने वाला किसान व उसके साथ काम करने वाला मजदूर पीडि़त, व्यथित और आंदोलित है। उन्होंने कहा कि जब केन्द्र में भाजपा की सरकार नहीं बनी थी तो नरेन्द्र मोदी ने कुरूक्षेत्र में एक जलसे के दौरान किसानों को वायदा किया था कि भाजपा की सरकार आने पर उनको फसल लागत का 50 फीसदी मुनाफा दिया जाएगा। जब सरकार बनी तो मोदी व खट्टर सरकार ने इस वायदे को भूलाकर किसानों की पीठ पर खंजर घोपने का काम किया।

उन्होंने कहा कि यहां तक ही नहीं केन्द्र सरकार ने 22 फरवरी 2015 को सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि वह किसानों को 50 फीसदी मुनाफा नहीं दे सकते। इससे बाजार भाव बिगड़ जाएगा। आज मोदी व खट्टर के 9 साल के शासन ने किसानों को बेहाल कर दिया गया है। मोदी और खट्टर सरकार द्वारा इससे बड़ा अन्याय किसान के साथ क्या हो सकता है कि मोदी सरकार द्वारा जबरदस्ती किसानों पर थोंपे गए 3 किसान विरोधी कानूनों के विरोध में लगभग 1000 किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी। दुष्यंत चौटाला द्वारा सड़कों पर कीलें गड़वाई गई, गड्ढे खुदवाए गए, बुलडोजर मंगवाए गए, लाठियां भांजी गई। आखिरकार इस निर्दयी मोदी-भाजपा-जजपा सरकार को वो कानून वापिस लेने पड़े, लेकिन आज तक MSP का कानून फिर भी नहीं बनाया गया।

सुरजेवाला ने कहा कि हर साल किसान लाखों टन खाद खरीदता है। कांग्रेस के राज में डीएपी का जो कट्टा 1075 रु में आता था आज वही कट्टा भाजपा सरकार ने लगभग 1400 रु तक कर दिए। इसके अतिरिक्त यूरिया के कट्टे का वजन 50 किलो से घटाकर 45 किलो बढ़ाते हुए रेट में बढ़ोत्तरी कर दी व इसके साथ ही बीज, बिजली, सिंचाई के साधनों के रेट बढ़ा दिए।

भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब किसी सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र पर टैक्स लगाया गया हो। भाजपा द्वारा ट्रैक्टर एवं अन्य सभी उपकरणों पर 12 प्रतिशत का जीएसटी टैक्स लगाया गया जबकि टायर, ट्यूब और ट्रांसमिशन पार्ट्स पर 18 प्रतिशत का जीएसटी टैक्स लगाया गया। कीटनाशक दवाइयों पर 18 प्रतिशत, खाद पर 5 प्रतिशत तथा कोल्ड स्टोरेज पर 12 प्रतिशत का जीएसटी लगा दिया गया है। किसानो के आलू को सुरक्षित रखने वाले कोल्ड स्टोरेज पर भी 12 प्रतिशत टैक्स लगाकर किसानों की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया गया है। कांग्रेस शासन में ₹56 प्रति लीटर डीजल होता था आज भाजपा के शासन में ₹90 प्रति लीटर डीजल है। रसोई गैस के प्रति सिलेंडर ₹400 होता था आज सिलेंडर का रेट ₹1100 हो गया है। इसलिए आज इस निक्कमी, बहरी व अंधी भाजपा जजपा सरकार को बदलने का समय आ चुका है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्राइवेट मुनाफा कम्पनी व किसान शोषण योजना करार देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि किसान की फसल खराब होती है तो केन्द्र व खट्टर सरकार कहती है कि हमने फसल बीमा योजना लागू की है। इसकी सच्चाई किसी को नहीं बताई। इस सरकार ने खेती बाड़ी पर टैक्स लगाकर 18 हजार करोड़ रुपये एकत्रित कर लिए और किसानों को बीमा के रूप में केवल मात्र 5600 करोड़ रुपया दिया गया। 16 हजार करोड़ रुपये देश की 7 बीमा कंपनियों के खाते में चले गए, इनमें से कुछ कंपनियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चहेती कंपनियां हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं, बल्कि प्राइवेट मुनाफा योजना व किसान शोषण योजना होना चाहिए था।

प्रदेश की जनता जानती है कि पिछले 8 साल में खट्टर सरकार ने डीज़ल व पेट्रोल पर ज़्यादा टैक्स लगाकर आम जनता को डीज़ल और पेट्रोल में कोई राहत नहीं मिलने दी। इसके अलावा किसान पर पहली बार जीएसटी थोपा गया और उन्हें फसलों के उचित दाम नहीं दिए गए, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था की कमर टूट गई, उसका असर पूरी अर्थव्यवस्था पर पड़ा और आज सारी अर्थव्यवस्था मंदी की चोट झेल रही है। यदि खट्टर और मोदी सरकार ने किसानों के हितों का ध्यान रखा होता और किसान को फसलों के उचित दाम मिले होते तो देश मंदी की मार न झेल रहा होता।

सुरजेवाला ने कहा कि मोदी-खट्टर सरकारों का DNA ही किसान व ग़रीब विरोधी है। इस क्रूर मोदी सरकार ने मनरेगा का बजट ₹30,000 करोड़ काट दिया। खाद्य सब्सिडी का बजट ₹90,000 करोड़ काट दिया। फसल भंडारण का बजट ₹90,000 करोड़ काट दिया। ये मोदी सरकार सिर्फ चंद उधोगपतियों की मोहताज बनकर रह गई है।

रणदीप सुरजेवाला ने हजारों की संख्या में पहुंचे किसान, मजदूर, गरीब, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग, महिलाओं और बुजुर्गों से निवेदन करते हुए कहा कि किसान नेता सर छोटू राम ने कहा कि इन किसान विरोधी दुश्मनों को पहचान लो और अपनों का कभी भी साथ न छोड़ें।

दिलबाग ढांडा व साथियों ने रणदीप सुरजेवाला व सुखपाल सिंह खैरा को किसान का हल भेंट किया व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही 12 खापों की तरफ से कृष्ण खेड़ी व सातरोल खाप की तरफ से सूबेदार इन्द्र सिंह सातरोल ने पगड़ी पहनाकर मुख्यातिथि रणदीप सिंह सुरजेवाला का अभिनंदन किया। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों और महिलाओं व बुजुर्गों की हाजिरी ने इस रैली की कामयाबी में अपनी अहम भूमिका निभाई।

इस मौके पर हरियाणा किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंजाब से विधायक सुखपाल सिंह खैरा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर कौलेखां व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!