भव्यता और दिव्यता का विलक्षण संगम – बोध राज सीकरी सदस्य, गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी, उपाध्यक्ष हरियाणा प्रांत सीएसआर ट्रस्ट और प्रधान पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने ओम ध्वज दिखा कर श्रद्धालुओं को किया दिल्ली के लिए विदा महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुग्राम में दिखा जोश और उत्साह गुरुग्राम। रविवार 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर साल भर चलने वाले समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आर्य केन्द्रीय सभा गुरुग्राम के प्रधान अशोक आर्य एवं महामंत्री धर्मेन्द्र बजाज के नेतृत्व में 20 बसों व लगभग 50 कारों में गुरुग्राम नगर के भाई-बहन समारोह में भाग लेने उत्साहपूर्वक गए। सभा के प्रेस सचिव ईश्वर सिंह दहिया ने जानकारी दी कि इस विशाल जन समूह को सी एस आर हरियाणा के उपाध्यक्ष तथा पंजाबी बिरादरी महा संगठन के अध्यक्ष बोधराज सीकरी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कथूरिया ने ओम ध्वजा दिखाकर 15 सेक्टर, पार्ट 2 की मार्किट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने से रवाना किया। इन सभी कार्यो का संयोजन आर्य केन्द्रीय सभा के कर्मठ कोषाध्यक्ष अंजनी कुमार असीजा की देखरेख में हुआ। इस दौरान महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दिल्ली में आयोजित हो रहे समारोह में जाने के लिए गुरुग्राम में काफी उत्साह और जोश दिखाई दिया। बोधराज सीकरी ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती वेदों के माध्यम से संपूर्ण विश्व के कल्याण की आकांक्षा रखते थे। सामाजिक सांस्कृतिक और राष्ट्रीय उन्नति में सत्य के उद्घोषक स्वामी जी के दर्शन-दृष्टि आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने एक ओर समाज में व्याप्त कुरीतियों, ढोंग, पाखंड व अंधविश्वासों का प्रबल विरोध किया, वहीं सभी के लिए वेदादि के पठन-पाठन के द्वार खोलकर सद्विद्या, सदाचार व सन्मार्ग का पथ प्रदर्शन भी किया। हम सभी को स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। Post navigation गुरुग्राम में राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए 37010 मामले, 21 करोड़ 31 लाख 77 हजार 123 रुपये से अधिक का हुआ सेटलमेंट मुंबई का सफर होगा आसान, जयपुर जाने के लिए मिलेगा वैकल्पिक मार्ग – राव इंद्रजीत